scorecardresearch

पीएम मोदी के भोपाल दौरे से पहले मुझे 10 घंटे थाने में बैठाया गया, कांग्रेस नेता का आरोप, कहा- फोन भी छीन लिया

कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने कहा कि उन्हें सुबह 8 बजे से शाम करीब 5 बजे तक मिसरोद थाने में बैठाया गया। उन्होंने कहा कि उनका फोन भी छीन लिया गया और किसी से बात भी नहीं करने दी गई।

PM Modi Bhopal Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान- फोटो- इंडियन एक्सप्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस की नेता संगीता शर्मा ने राज्य की भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान उन्हें 10 घंटे थाने में रखा गया। उनका यह भी आरोप है कि उन्हें ना तो किसी से बात करने दी गई और उनका फोन भी छीन लिया। संगीता शर्मा मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष हैं।

संगीता शर्मा ने कहा- विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार भाजपा सरकार का शर्मनाक कृत्य है

उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार (1 अप्रैल, 2023) को उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से पहले भाजपा सरकार की तानाशाही के चलते पुलिस ने बिना किसी अपराध के मिसरोद थाने में रखा। शर्मा ने कहा कि उन्हें सुबह 8 बजे से शाम करीब 5 बजे तक मिसरोद थाने में बैठाया गया। उनका यह भी कहना है कि पुलिस उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर लाई थी। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, संगीता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार सुबह उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाया और मिसरोद थाने ले गई और कोई कारण नहीं बताया। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि थाने में उन्हें किसी से बात नहीं करने दी गई और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। संगीता ने आरोप लगाया कि विपक्ष के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना भाजपा सरकार का शर्मनाक कृत्य है।

पीएम मोदी के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाली थीं कांग्रेस नेता: पुलिस

वहीं, मिसरोद पुलिस का कहना है कि संगीता पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बना रही थी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता का थाने में बुलाया गया था। थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर उन्हें थाने में पूछताछ के लिए लाया गया था और प्रधानमंत्री का दौरा समाप्त होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 09:48 IST
अपडेट