Shivraj Chouhan Birthday: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच मार्च को अपना जन्मदिन मनाएंगे। शिवराज के जन्मदिन को खास बनाने के लिए सरकार की तरफ से तैयारियां की गई हैं। इस दिन ‘लाडली बहना योजना’ की महिला लाभार्थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन और योजना के शुभारंभ के अवसर पर 23,360 पौधे लगाएंगी। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार (2 मार्च,2023) को दी।
मुख्यमंत्री ‘लाडली बहना योजना’ के तहत महिलाओं को कुछ शर्तों के अधीन सहायता के रूप में प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाएंगे। इसको लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 1 मार्च को पेश किए गए राज्य के बजट में इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे।
राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को सीहोर जिले के जैत गांव में हुआ था। मंत्री ने कहा कि 23,360 पौधे चौहान के जन्म के बाद से उनके जीवन के दिनों की संख्या को दर्शाते हैं। यह पौधे 5 मार्च को सुबह 8 बजे से 413 नगरीय शिव वाटिका में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण के लिए पूरी तरह से समर्पित मुख्यमंत्री चौहान के लिए यह सबसे बड़ी सौगात है। बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दिन की शुरुआत एक पौधा लगाकर शुरू करते हैं। सीएम शिवराज अब तक 2,200 पौधे लगा चुके हैं।
बता दें, साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को महिलाओं का दो फीसदी वोट ज्यादा मिला था। इसी को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार के अंतिम बजट ने अगले विधानसभा चुनाव की फील्ड तैयार कर दी गई है। यह पूरी तरह से महिला वोटर केंद्रित है। बजट में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 1 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है। यह पूरे बजट की एक तिहाई हिस्सा है।
10 जून को आ सकती है योजना की पहली किस्त
‘सीएम लाडली बहना’ योजना को लेकर एक गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन यानी 5 मार्च से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। अनुमान है कि करीब एक करोड़ पात्र महिलाओं को 10 जून को इस योजना की पहली किस्त मिल जाएगी। वहीं, नवम्बर में मतदान केंद्र तक जाने से पहले इन महिलाओं के खाते में पांच-पांच हजार रुपये आ चुके होंगे। यह महिला मतदाता को मानसिक रूप से भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करेगा।