केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शनिवार(28 सितंबर) को देहरादून के एक कॉलेज में समारोह को संबोधित करते हुए  कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “फरिश्ता” मान रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान उसका विश्र्व भर में राग अलाप रहा है।

पीएम मोदी को फरिश्ता मान रहे जम्मू-कश्मीर के लोग:  केंद्रीयमंत्री ने देहरादून के एमकेपी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जानते है कि कैसे जम्मू-कश्मीर सिर्फ दो परिवारो का कठपुतली बनकर रह गया था। लेकिन आज जब वहां से धारा 370 हट गया है तो वहां के लोगों को लगता है कि नरेंद्र मोदी उनके लिए फरिश्ता बनकर आए हैं। अब उनके बच्चों को कौशल, शिक्षा मिलेगी, न कि उनके हाथ अब पत्थर फेकेंगे, पहले जिन युवाओं को नौकरी मिलना चाहिए था उन्हें पत्थर और गोला-बारूद दिए जा रहे थे।

National Hindi News, 29 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

 पाकिस्तान साथ कोई नही:  पोखरियाल ने आगे कहा कि पूरा देश आज एकजुट है। पूरी दुनिया ने हमारा समर्थन किया है। चाहें वह अमेरिका हो, चीन हो या रूस, दुनिया भर के देशों ने पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। और आप हर दिन खबरें देखते और सुनते आ रहे हैं कि पाकिस्तान किस तरह से इस मसले पर तिलमिला उठा है। और विश्र्व भर में कश्मीर का राग अलाप रहा है। लेकिन उसके साथ कोई भी देश खड़ा नहीं हो रहा है।

इमरान खान ने कहा- कर्फ्यू हटते ही होगा खून खराबा: केंद्रीयमंत्री ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के एक दिन बाद दिया है। पाक पीएम ने कश्मीर पर टिप्पणी करते हुए अपने संबोधन के दौरान कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही वहां खूनखराबा होगा। और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दो पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ता है, तो इसका असर दुनियाभर में होगा।