उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit in Uttar Pradesh) में शुक्रवार से लापता बच्ची की नृशंष हत्या कर दी गई। गेहूं के खेत में तीसरी क्लास की छात्रा की लाश मिली। 9 वर्षीय बच्ची का पेट काट दिया गया था। पुलिस का कहना है कि गेहूं के खेत से शव को बरामद किया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ये घटना पीलीभीत में अमरिया पुलिस थाने के अंतर्गत माधोपुर गाँव की है।
पुलिस ने कहा कि कक्षा 3 की छात्रा का शव जो कथित तौर पर शुक्रवार को लापता हो गया था, उसका पेट कटा हुआ और आंत के अंग बिखरे हुए पाए गए। बता दें कि शुक्रवार रात में उसके अचानक गायब हो जाने के बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे और शनिवार सुबह करीब छह बजे वह गेहूं के खेत में पड़ी मिली।
लड़की धार्मिक समारोह में शामिल होने गई थी
नाबालिग लड़की के पिता अनीस अहमद के अनुसार पीड़िता अपने चाचा शादाब अहमद के साथ शुक्रवार शाम पास के सरायंदा पट्टी गांव में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने गई थी और वहां से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी उसके पिता ने बताया कि उसे खेतों में पाकर उन्होंने तुरंत एंबुलेंस के लिए फोन किया क्योंकि तब उसकी सांस चल रही थी। पिता ने बताया, “उसे अस्पताल ले जाते समय अपने हमलावर के नाम का खुलासा करने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले कि वह हमें नाम बता पाती, उसने दम तोड़ दिया।”
आपसी रंजिश का मामला
सूचना मिलने पर एसपी दिनेश कुमार प्रभु मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस बीच पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद शकील नाम के एक स्थानीय नागरिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक अनीस अहमद की शकील से पुरानी दुश्मनी थी, जिसे सुलझाया नहीं जा सका था। मामले को लेकर पहले भी एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और यह अभी भी अदालत में लंबित है।
एसएचओ मुकेश शुक्ला ने कहा, “हमने हत्या स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत से खून से सना चाकू बरामद किया है। फॉरेंसिक टीम ने सभी जरूरी साक्ष्य जुटा लिए हैं। आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।”