scorecardresearch

‘मेट्रो मैन’ ने कहा, देश में बुलेट ट्रेन लाने का सही समय नहीं

‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर श्रीधरन ने कहा कि रेलवे को सबसे पहले वर्तमान सुविधाओं को बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए और बुलेट ट्रेन के बारे में बाद में सोचना चाहिए।

Metro Man, E Sridharan, bullet trains, India, bullet train in India, Nagpur
श्रीधरन ने कहा, ‘‘शायद आठ से दस साल बाद, हमें बुलेट ट्रेन की जरूरत पड़े।’’

दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख डॉ ई श्रीधरन ने गुरुवार (18 फरवरी) को कहा कि वे इस समय देश में बुलेट ट्रेन लाने के पक्ष में नहीं है बल्कि उन्होंने इसकी बजाए वर्तमान सुविधाओं को बेहतर करने जरूरत पर जोर दिया। दिल्ली मेट्रो का विकास करने वाले श्रीधरन ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह देश में बुलेट ट्रेन के लिए सही समय नहीं है बल्कि वर्तमान सुविधाओं, रफ्तार और यात्रियों के सहूलियतों को सुधारने की जरूरत है।’’

‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर श्रीधरन ने कहा कि रेलवे को सबसे पहले वर्तमान सुविधाओं को बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए और बुलेट ट्रेन के बारे में बाद में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘शायद आठ से दस साल बाद, हमें बुलेट ट्रेन की जरूरत पड़े।’’

रेलवे के साथ करीब 36 साल गुजारने वाले श्रीधरन ने श्रीधरन ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन से जुड़े एक सवाल के जवाब में नागपुर मेट्रो रेल परियोजना को लेकर प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि नागपुर मेट्रो परियोजना में नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जहां वायाडक्ट (एक तरह का पुल) देश के दूसरे मेट्रो रेल के दस मीटर की तुलना में 8.5 मीटर का होगा।

इससे पहले श्रीधरन ने नागपुर मेट्रो रेल के पहले स्थापना दिवस पर कहा कि परियोजना समय पर पूरी कर ली जाएगी और सार्वजनिक परिवहन होने के कारण इसे उपयोगकर्ताओं के लिए सस्ता होना चाहिए। इस मौके पर नागपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक ब्रजेश दीक्षित, मंडल आयुक्त अनूप कुमार और नगरपालिका आयुक्त श्रवण हार्दिकर भी मौजूद थे।

पढें अपडेट (Newsupdate News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 18-02-2016 at 19:57 IST
अपडेट