scorecardresearch

Delhi Mayor Election: दिल्ली में 26 जनवरी से पहले हो सकते हैं मेयर चुनाव, सिसोदिया बोले- LG को भेजा गया तारीखों का प्रस्ताव

Mayor Election: दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए 6 जनवरी 2023 का समय पहले तय किया गया था, लेकिन शपथ से पहले हुए हंगामे के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो पाया।

Delhi Excise Policy Case| CBI| Manish Sisodia
Delhi के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Photo Source- twitter/ @AAPDelhi)

MCD Mayor Election: दिल्ली में मेयर चुनाव 26 जनवरी से पहले हो सकते हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को कहा कि एमसीडी मेयर का चुनाव 18, 20, 21 या 24 जनवरी 2023 को कराने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (L-G VK Saxena) को एक प्रस्ताव भेजा गया है।

L-G VK Saxena को भेजा गया तारीखों का प्रस्ताव

सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, “महापौर पद के चुनाव 18, 20, 21 या 24 जनवरी को कराने के लिए LG को प्रस्ताव भेजा गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि एमसीडी पिछले आठ महीनों से बिना मेयर के काम कर रही है इसलिए और देरी करना सही होगा। एमसीडी अधिकारियों ने 30 जनवरी को बैठक के लिए दिल्ली सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है।”

MCD ने उपराज्यपाल को भेजी थी रिपोर्ट

इससे पहले MCD ने 6 जनवरी को सदन में पार्षदों को शपथ नहीं दिलाए जाने और महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं होने के संबंध में सोमवार को उपराज्यपाल के पास रिपोर्ट भेजी थी। इसके अलावा एमसीडी ने उनसे सदन की बैठक बुलाने की तारीख तय करने का भी आग्रह किया था।

गौरतलब है कि दिल्ली में मेयर का चुनाव अभी तक लंबित है। इस चुनाव के लिए 6 जनवरी 2023 का समय तय किया गया था, लेकिन शपथ से पहले हुए हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया और मेयर का चुनाव नहीं हो पाया।

6 जनवरी को होना था Mayor Election

6 जनवरी को जिस दिन मेयर का चुनाव होना था एमसीडी हाउस में अफरातफरी मच गई। आप और भाजपा के पार्षदों में इस बात को लेकर लड़ाई छिड़ गयी कि सदन में पहले कौन शपथ लेगा, जिसके परिणामस्वरूप महापौर पद के लिए मतदान रद्द कर दिया गया। दरअसल, जब पीठासीन अधिकारी ने एलजी-नामित एलडरमैन को पहले शपथ लेने के लिए कहा, तो AAP पार्षदों ने विरोध किया।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने तब द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि चुनावों को कम से कम एक हफ्ते के लिए टाला जा सकता है। सदन की अगली बैठक के लिए नए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जिसके बाद एमसीडी एलजी वीके सक्सेना से नई तारीख मांगेगी।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 13-01-2023 at 12:19 IST
अपडेट