scorecardresearch

झारखंड के पलामू में नक्सली हमला, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

पलामू के पुलिस उपायुक्त के. श्रीनिवासन ने बताया कि सूचना मिली है कि मोहुआदंड-जापला रोड पर हुए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं। यह वर्ष का पहला बड़ा नक्सली हमला है।

Chhattisgarh police, Raipur Maoist, Maoist demonetisation, maoist Terror Raipur, judgement, message, jansatta, jasatta online, hindi news
प्रतीकात्मक चित्र

पलामू जिले क कालापहाड़ी इलाके में संदिग्ध माआवोदियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में कम से कम तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पलामू के पुलिस उपायुक्त के. श्रीनिवासन ने बताया कि सूचना मिली है कि मोहुआदंड-जापला रोड पर हुए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं। यह वर्ष का पहला बड़ा नक्सली हमला है।

सीआरपीएफ के 134 बटालियन के कमांडेंट एस. के. लिंडा ने बताया कि कर्मियों को लेकर जा रहा वाहन आईईडी के ऊपर से गुजरा, उसी दौरान उसमें विस्फोट हुआ। लिंडा ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस के अन्य कर्मी वाहन से कुछ दूरी पर पीछे चल रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इलाके को घेर लिया गया है।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-01-2016 at 03:44 IST
अपडेट