Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार शाम तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया। तिहाड़ जेल नंबर 1 में मनीष सिसोदिया को पहले दिन रात के लिए एक बेडशीट, तीन कंबल और कपड़े उपलब्ध करवाए गए। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले को लेकर 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि जेल नंबर 1 तिहाड़ परिसर में सबसे पुराना है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को जेल के वार्ड नंबर 9 में रखा गया है। वह किसी के साथ अपना सेल शेयर नहीं करेंगे। जिस जेल में मनीष सिसोदिया बंद हं, उसी जेल में सुनील मान उर्फ टिल्लु (खूंखार टिल्लु गैंग का सरगना), गैंगस्टर नासिर गैंगस्टर, और योगेश उर्फ टूंडा और कुख्यात गोगी गिरोह का एक शार्पशूटर भी बंद है।
एक अधिकारी ने बताया कि जेल में शिफ्ट करने के बाद मनीष सिसोदिया के कुछ मेडिकल टेस्ट करवाए गए। जेल के इन-हाउस डॉक्टर्स ने बताया कि वह स्वस्थ हैं और उनकी रिपोर्ट्स जेल अधिक्षक को भेजी गई है। उन्होंने ही यह तय किया कि मनीष सिसोदिया किस सेल और किस वार्ड में रहंगे।
अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह से साढ़े सात के बीच मनीष सिसोदिया को डिनर के लिए लेकर जाया गया, जहां उन्हें रोटी, चावल, दाल और आलू मटर की सब्जी दी गई। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मनीष सिसोदिया अपना कोई भी सामाना लेकर नहीं आए हैं। बाद में उनका परिवार या दोस्त बाद में उनके पर्सनल कपड़े और सामान लेकर आएंगे।
जेल अधिकारी ने बताया कि मनीष सिसोदिया अभी एक अंडर ट्राय कैदी है, वह अपनी जरूरत के हिसाब से अपने पर्सनल कपड़े पहन सकते हैं। जेल मैन्यूल में इसकी इजाजत है। उन्हें जेल में पहली रात के लिए एक्स्ट्रा कपड़े दिए गए। उन्हें वो चाहें तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने एक साबुन, एक बेडशीट, तीन कंबल और अन्य जरूरी चीजें भी उन्हें दी हैं।
बता दें कि सोमवार को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को अपने साथ एक भगवत गीता, चश्मा, डायरी और एक पेन ले जाने की इजाजत भी दी थी। जज ने जेल अधीक्षक को “विपश्यना (ध्यान) सेल के लिए उनके अनुरोध पर विचार करने के लिए भी कहा है। अभी तक, जेल अधिकारियों द्वारा उनके किसी भी अनुरोध को मंजूरी नहीं दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कोई पर्सनल कलम, डायरी या पुस्तक नहीं मिली। उन्हें मंगलवार या इस हफ्ते के अंत में सभी स्टेशनरी दी जाएगी। अगर वो कोई विशेष पुस्तक चाहते हैं तो हम इसे जारी करेंगे। जेल में कोई विशेष ध्यान सेल नहीं है। वैसे भी उन्हें अभी स्पेशल सेल में नहीं रखा जा सकता। यह उनका पहला दिन है और नियम सभी के लिए समान हैं। वह योग और अन्य सभी ध्यान गतिविधियों में भाग ले सकते हैं जो सभी कैदियों के लिए करवाए जाते हैं।