Bengaluru News: कुछ दिन पहले बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर से नोटों की बरसात करके सनसनी मचाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह शख्स एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का मालिक है। इससे पहले भी वह ऐसे स्टंट कर चुका है, जिनकी वजह से वह चर्चाओं में रहा। उसके ताजा स्टंट की वजह से फ्लाईओवर पर भारी जाम लग गया था, जिसके लिए पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है।
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और फाउंडेशन चलाता है वी अरुण
यह शख्स खुद को एंकर अरुण वी कहता है और वी डॉट 9 इवेंट्स नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म का मालिक है और एंकर अरुण फाउंडेशन नाम का एक फाउंडेशन भी चलाता है। उसने बताया कि उसका फाउंडेशन कई अनाथालयों के साथ जरूरतमंदों के लिए काम करता है और वृद्धाश्रम एवं विकलांगों की मदद करता है। वह खुद को एक मार्केटिंग विशेषज्ञ, इंस्पीरेशनल स्पीकर, लाइफ कोच, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी और इवेंट ब्लॉगर के बताता है।
फ्लाईओवर से उड़ाए थे 4,000 रुपये
मंगलवार को उसने गले में घड़ी पहनकर फ्लाईओवर से 10-10 रुपये के नोट हवा में उड़ाए थे, जो कुल 4000 रुपये के बताए जा रहे हैं। अब पुलिस गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह एक पब्लिक स्टंट था, हालांकि अरुण ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उसने स्वीकार किया है कि उसने ही फ्लाईओर से नोट उड़ाए थे। उसने यह भी कहा कि वह कुछ में टाइम बताएगा कि उसने अपने गले में घड़ी क्यों पहनी थी। अरुण के साथ काम करने वाले उसकी कंपनी और फाउंडेशन के लोगों ने बताया कि वह 24 घंटे यही सोचता रहता है कि मैं कुछ करूं।
कोरोना में सूटबूट पहनकर ट्रैफिक सिग्नल पर मांगी थी भीख
इससे पहले साल 2020 में वह सिटी मार्केट ट्रैफिक सिग्नल पर सूटबूट पहनकर भीख मांगने को लेकर चर्चाओं में आया था। तब उसने कहा था कि वह एक बिजनेसमैन है जो कोविड संकट के कारण परेशानियों का सामना कर रहा है और अपने व्यवसाय को फिर से शुरू करने के लिए 10,000 रुपये जुटाना चाहता है।
वहीं, अरुण का कहना है कि वह सबको आगे बढ़ाना चाहता है। उसने कहा कि मैं चाहता हूं कि मैं अकेले नहीं बल्कि उन लोगों के साथ आगे बढ़ूं जो मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा, “मैं खुद की ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकता हूं। मैं सैकड़ों लोगों को इकट्ठा करके और स्पीच देकर खुद की ऑफलाइन मार्केटिंग नहीं कर सकता। हर कोई समय नहीं निकाल सकता है। अगर मैं खुद की ऑनलाइन मार्केटिंग करता हूं तो मुझे लोगों को अपना इरादा बताना होगा। मैंने अब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और कुछ समय में अपना इरादा भी बता दूंगा।” वहीं, उनके कुछ सहयोगियों का कहना है कि वे दिमागी रूप से अस्थिर व्यक्ति नहीं हैं, उनके इरादे वास्तव में अच्छे हैं।