BIHAR: बदमाशों ने छीना पैसों से भरा बैग, बचाने के लिए बाइक के पीछे घसीटता रहा शख्स, देखें VIRAL वीडियो
न्यूज एजेंसी ANI का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक शख्स बाइक से घसीटता नजर आ रहा है।

न्यूज एजेंसी ANI ने एक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स बाइक से घसीटता नजर आ रहा है। 10 सेकेंड के वीडियो में तेजी से एक बाइक गुजरती नजर आ रही है। जिसमें दो लोग हेलमेट पहने हैं और पीछे बाइक पर एक शख्स घसीटता जा रहा है।
National Hindi News, 23 April 2019 LIVE Updates: एक दिन में पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर
कहां का है वीडियो: बताया जा रहा है कि वीडियो बिहार के हाजीपुर का है। जहां बाइक सवार दो आरोपियों ने शख्स से 2.5 लाख रुपए छीन लिए। लेकिन शख्स ने अपना बैग नहीं छोड़ा और बाइक के साथ ही घसीटता हुआ चला गया।
#WATCH Bihar: A man was dragged behind bike after two unidentified bike-borne miscreants snatched Rs. 2.5 lakh from him in Hajipur, earlier today. pic.twitter.com/Gnwkxe1de6
— ANI (@ANI) April 23, 2019
10 सेकेंड का है वीडियो: दस सेकेंड का वीडियो किसी का भी दिल दहला सकता है। वीडियो के मुतााबिक बाइक की स्पीड करीब 50-60 किमी प्रति घंटे की हो सकती है और इस स्पीड पर एक शख्स बाइक के पीछे घसीटता जा रहा है।वहीं इस मामले में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।