Ballar shah Railway Station Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए ब्रिज हादसे (Bridge Collapse) को अभी ज्यादा दिन ही नहीं बीते थे कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक और ब्रिज के ढहने की जानकारी सामने आई है। यह हादसा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में हुआ है। महाराष्ट्र में फुटओवर (Foot Over Bridge) ब्रिज गिरने से 13 लोग घायल (Injured) हो गए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बारह अन्य घायल हुए हैं।
Collapse के समय 80 लोग Bridge पर मौजूद थे
बता दें कि ब्रिज की उंचाई करीब 60 फिट थी और जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय पुल पर लगभग 80 लोग मौजूद थे। ब्रिज ढहने की वजह से कई यात्री 60 फीट की उंचाई से नीचे गिर गए। ये ब्रिज बल्लारशाह रेलवे के प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म चार तक सभी प्लेटफॉर्म को कनेक्ट करता था। तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ब्रिज के बीच का हिस्सा टूट कर गिर जाने की वजह से ये हादसा हुआ था। हादसे के बाद तेजी से राहत और बचाव का काम जारी हैं।
Gujarat के Morbi में हुआ था बड़ा हादसा
इसके पहले गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को हैंगिंग ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में 141 लोगों की मौत हो गई थी। छठ त्योहार की वजह से इस पुल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसकी वजह से पुल टूट गया और ये बड़ा हादसा हो गया था। इस पुल का नवीनीकरण ओरेवा कंपनी द्वारा किया गया था। ये पुल करीब 130 साल पुराना था जिसे अंग्रेजों ने बनवाया था।
गुजरात High Court ने राज्य के सभी Bridge के सर्वेक्षण का आदेश दिया
वहीं 24 नवंबर को गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने मोरबी हादसे के बाद राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह राज्य के सभी ब्रिज का सर्वेक्षण (Survey) कराए। हाईकोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि सरकार इसकी अच्छी तरह जांच कर लें कि सभी पुल सही स्थिति में हैं कि नहीं, अगर नहीं हैं तो उनकी मरम्मत (Repair) कराए। कोर्ट ने सभी पुलों की सूची भी मांगी है, और यह बताने को भी कहा है कि उनमें से कितने समान स्थिति में हैं।