scorecardresearch

Salman Khan Case: पत्रकार से बदतमीजी के मामले में जारी समन के खिलाफ सलमान की अर्जी पर फैसला 30 मार्च को

Salman Khan: पत्रकार अशोक पांडेय ने अप्रैल 2019 में आरोप लगाया था कि सलमान खान और उनके अंगरक्षक नवाज शेख ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें मारा-पीटा।

Salman Khan, Salman Khan News, Salman Khan Movie
Salman Khan: पत्रकार की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मजिस्ट्रेट अदालत ने पिछले साल 57 वर्षीय अभिनेता को समन जारी किया था। (ANI Image)

Salman Khan News: पत्रकार के साथ कथित बदतमीजी के 2019 के एक मामले में निचली अदालत द्वारा जारी समनों को चुनौती देने वाली अभिनेता सलमान खान की अर्जी पर बंबई उच्च न्यायालय 30 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बृहस्पतिवार को फैसला 30 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया।

गौरतलब है कि पत्रकार अशोक पांडेय ने अप्रैल 2019 में आरोप लगाया था कि सलमान खान और उनके अंगरक्षक नवाज शेख ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें मारा-पीटा। उन्होंने अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदालत में मुकदमा दायर करके दोनों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मजिस्ट्रेट अदालत ने पिछले साल 57 वर्षीय अभिनेता सलमान खान को समन जारी किया था। इससे पहले अदालत ने उसे मिली पुलिस रिपोर्ट पर संज्ञान लिया था जिसमें आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 (शांतिभंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) लगायी गई थी। बाद में खान ने उन्हें जारी समनों को उच्च न्यायालय में चुनौती दी।

पढें महाराष्ट्र (Maharashtra News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 21:35 IST
अपडेट