भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं पर भड़के बॉलीवुड सितारे, दीया मिर्जा से लेकर अर्जुन रामपाल ने किया ये ट्वीट
अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर एक लिंक पोस्ट किया जिसमें बताया गया है कि महाराष्ट्र में भी बीफ की अफवाह के चलते भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों पर हमला कर दिया था।

ईएमयू ट्रेन में बीफ की अफवाह के बीच हुए कत्लेआम को लेकर अब बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों का भी गुस्सा फूटने लगा है। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा की जिस समय में हम इसरो के जरिए नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, वहीं पर देश में राजनीति द्वारा लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। इसके बाद अभिनेता अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर एक लिंक पोस्ट किया जिसमें बताया गया है कि महाराष्ट्र में भी बीफ की अफवाह के चलते भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों पर हमला कर दिया था। अर्जुन ने अपने ट्वीट में लिखा यह बहुत ही गलत है। ऐसी घटनाओं के जरिए हमारे बीच केवल घृणा पैदा हो रही है। हमें इसे रोकना चाहिए। वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा हर रोज ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिन्हें देखकर शर्मिंदगी और हैरानी महसूस होती है, लेकिन हम तो सहनशील भारत में रहते हैं इसलिए चुप ही रहना पड़ेगा और कोई जरुरत नहीं है किसी को प्रदर्शन करने की।
While we live in an age of achievements of @isro, we practice medieval divisive politics. #Shame #StopMobLynching https://t.co/VufXzy4Zrm
— Dia Mirza (@deespeak) June 24, 2017
This is very very wrong. We are gonna create hatred amongst us. We need to stop this. https://t.co/R7HsPhq4Ee
— arjun rampal (@rampalarjun) June 24, 2017
Everyday a new reason to be ashamed and horrified.. but we are #tolerantIndia so shhhhhh!!!! Dont u dare protest! #vasudhaivkutumbakam https://t.co/z0XUF7pr8O
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 24, 2017
आपको बता दें कि ट्रेन में बैग में बीफ रखने के शक में कथित तौर पर आक्रोशित भीड़ द्वारा गुरुवार रात (22 जून, 2017) एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। वहीं भीड़ द्वारा नाबालिग युवक की हत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से पीड़ित परिवार ने बताया, ‘परिवार के पांच सदस्य दिल्ली से ईद की खरीदारी कर अपने घर ईद मनाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन में सीट विवाद को लेकर झगड़ा हुआ जो बाद में सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया।’ रिपोर्ट के अनुसार मृतक शख्स की पहचान हाफिज जुनैद की रूप में की गई है। दूसरी तरफ हत्या से जुड़ मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी ने शनिवार (24 जून, 2017) को मीडिया से कहा कि इस हिंसा में मुस्लिम युवक के मारे जाने पर उसे गहरा दुख है क्योंकि उस रात वो शराब के नशे में था। दूसरी तरफ हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने हिंसा में बीफ विवाद को मुख्य वजह होने पर नकारा है। उन्होंने आगे कहा कि ये साफ तौर पर दो ग्रुप में हुई लड़ाई थी जो बाद में गंभीर हिंसा में बदल गई और इसमें एक शख्स की जान चली गई। हम घटना के मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखिए वीडियो
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App