Maharashtra News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इकबाल मिर्ची मामले में पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) की संपत्तियों की कुर्की (Attach) की पुष्टि की। कुर्क की गई संपत्ति में प्रफुल्ल पटेल और उनके परिवार से संबंधित वर्ली में सीजे हाउस की प्रमुख संपत्ति में चार मंजिल शामिल हैं।
ED ने अटैच की प्रफुल्ल पटेल की प्रॉपर्टी
आदेश के बाद अब प्रफुल्ल पटेल को वर्ली में सीजे हाउस की प्रमुख संपत्ति से अब इन चार मंजिलों को खाली करना होगा। ईडी ने कहा कि कुर्की पिछले साल की गई थी और अब न्यायिक प्राधिकरण ने उक्त संपत्तियों की कुर्की की पुष्टि की है। इससे पहले, इकबाल मिर्ची परिवार के सदस्यों से संबंधित सीजे हाउस में दो मंजिलों को भी ईडी ने कुर्क किया था।
ED ने कहा कि कुर्की पिछले साल की गई थी और अब निर्णायक प्राधिकारी ने उक्त संपत्तियों की कुर्की की पुष्टि की है। इससे पहले, इकबाल मिर्ची परिवार के सदस्यों से संबंधित सीजे हाउस में दो मंजिलों को भी ईडी ने कुर्क किया था। प्रफुल्ल पटेल ने यूपीए सरकार के तहत नागरिक उड्डयन मंत्री और भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री के रूप में कार्य किया।
क्या है मामला?
प्रफुल्ल पटेल पर आरोप है कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से प्रॉपर्टी खरीदी थी। ईडी ने आरोप लगाया है कि मुंबई के वर्ली में मौजूद सीजे हाउस में इकबाल मिर्ची के साथ समझौता करके प्रफुल्ल पटेल ने प्रॉपर्टी खरीदी। ईडी ने दावा किया था कि साल 2007 में इस प्रॉपर्टी को लेकर समझौता हुआ था। हालांकि प्रफुल्ल पटेल बार-बार आरोपों से इनकार करते रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस केस में ईडी PMLA के तहत जांच कर रही है और कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।
अक्टूबर 2019 में Praful Patel से की गयी थी पूछताछ
इससे पहले लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए जुलाई 2022 में प्रफुल्ल पटेल के मालिकाना हक वाली एक कमर्शियल बिल्डिंग की चार मंजिलों को प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच कर दिया था। ED ने प्रफुल्ल पटेल पर ये कार्रवाई गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लेनदेन के सिलसिले में की गयी थी। NCP नेता के वर्ली स्थित कमर्शियल बिल्डिंग पर ये कार्रवाई की गई थी। अक्टूबर 2019 में प्रफुल्ल पटेल से इस मामले में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।