Ujjain News: धार्मिक स्थल पर रील बनाने के मामले में दो महिला सुरक्षाकर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Temple) की सुरक्षा में तैनात दो महिला कर्मियों ने एक फिल्म के गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों को नौकरी से हटा दिया।
मंदिर के अंदर डांस करते हुए बनाया रील
यह मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain Temple) में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर का है। यहां सुरक्षा में तैनात दो महिला कर्मचारियों ने अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मतोंडकर की फिल्म “जुदाई” के “प्यार-प्यार करते करते, तुम पे मरते-मरते, दिल दे दिया” गाने पर एक रील बनाई। उनका यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो कई सवाल उठने लगे।
तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों महिला कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त
इसके बाद रील बनाने वाली दोनों महिलाओं की पहचान की गई तो उनके नाम पूनम और वर्षा के रूप में सामने आए। इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि महाकालेश्वर मंदिर के अंदर रील बनाने वाले श्रद्धालु नहीं, बल्कि सुरक्षा एजेंसी की ही महिला कर्मचारी हैं। एडीएम संतोष टैगोर ने कहा कि वीडियो जब उनके पास पहुंचा तो उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी को वीडियो भेजकर जांच के निर्देश दिए। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला कर्मचारी पूनम और वर्षा को बर्खास्त कर दिया गया।
सुरक्षा कर्मचारियों को दी गई सख्त हिदायत
इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि दोबारा ऐसा ना हो। संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर करीब साढे तीन सौ कर्मचारी काम करते हैं। इनमें पुलिस कर्मी, अन्य सुरक्षा एजेंसी के अलावा निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सख्ती से कहा गया है कि दोबारा इस तरह की गलती ना हो। इसके अलावा, नंदीहाल और गर्भगृह में पहले से ही मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां पर मौजूद रहने वाले कर्मचारियों को भी मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं है। बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर के नंदीहाल और गर्भगृह में फोटो लेने पर प्रतिबंध है।