Bhopal New Delhi Vande Bharat: भारतीय रेलवे एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली और भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
शताब्दी के मुकाबले 1 घंटे कम समय लेगी
वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले नई दिल्ली और भोपाल के बीच की दूरी तय करने में करीब एक घंटे कम समय लेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन भोपाल डिवीजन से सुबह चलेगी। भोपाल औऱ नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच होंगे। यह पलवल-आगरा सेक्शन के बीच 160 किमी प्रति घंटा, आगरा ललितपुर सेक्शन के बीच 130 किमी प्रति घंटा और ललितपुर-बीना सेक्शन के बीच 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
किस समय भोपाल से चलेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह के 5.55 बजे चलने के लिए प्रस्तावित है। अपने रूट पर इस ट्रेन को सिर्फ आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। यह ट्रेन आगरा कैंट पर 11.40 बजे पहुंचेगी और आगरा के बाद अपने अंतिम स्टेशन नई दिल्ली पर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 1.45 बजे अपना सफर खत्म करेगी।
नई दिल्ली से वापसी में यह ट्रेन 2.45 बजे चलेगी, आगरा 4.45 बजे पहुंचेगी और रात के 10.45 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर अपना सफर पूरा करेगी। माना जा रहा है कि नई दिल्ली-भोपाल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी के मुकाबले 10 से 15 फीसदी ज्यादा होगा।
7.45 घंटे में पूरा होगा 708 किमी का सफर
शिवराज सिंह ने यह भी जानकारी दी कि इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में होने वाले तीनों सेना के कमांडर की कांफ्रेंस में भी शामिल होंगे। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, “मध्यप्रदेश में भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल 2023 को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस रेल। 708 किलोमीटर का सफर अब 7 घंटे 45 मिनट में होगा पूरा।”