मध्यप्रदेश में पुलिस टीम की फायरिंग, आरोपियों को सरेआम पुलिस डंडे मारती ले गई; देखें वीडियो
सीमामऊ पुलिस ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों का शहर के मुख्य रास्तों से जुलूस निकाला।

मध्य प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस एक शख्स को पकड़कर ले जा रही है वहीं एक अन्य शख्स उसपर लाठी बरसा रहा है। वीडियो मंदसौर जिले के सीमामऊ थाने का बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सीमामऊ पुलिस ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों का शहर के मुख्य रास्तों से जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस ने उनकी सरेराह पिटाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिन गांव बेलारी में दबिश देने पहुंचे टीआई पर इनामी बदमाश अमजद लाला ने फायरिंग कर दी थी और वो भाग गया था, पुलिस ने जिन आरोपियों का आज जुलूस निकाला वो आरोपी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस टीम पर फायरिंग करना आरोपियों को पड़ा मंहगा, पुलिस ने जुलूस निकालकर लाठियों से जमकर पीटा….#MadhyaPradesh @JournalistVipin pic.twitter.com/bjf4qIZ7Rj
— News24 (@news24tvchannel) November 24, 2020
बेलारी में हुई मुठभेड़ में टीआई अमित सोनी बाल-बाल बचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमजद लाला ने अपने पास मौजूद अवैध पिस्टल से टीआई पर फायर कर दिया था। लेकिन थाना प्रभारी अमित सोनी की सूझबूझ से गोली उनके सीने के पास से निकल गई। बदमाश गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया था।
मंदसौर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के सभी थानों से मौके पर फोर्स भेज दिया। इस घटना में अमित सोनी को चोट लगी है। अमजद लाला सीतामऊ थाने का लिस्टेड गुंडा है उस पर रतलाम और मंदसौर मिला कर करीब 15 लाख रुपए का इनाम है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।