scorecardresearch

मध्यप्रदेश सरकार ने शंकराचार्य की 1.5 करोड़ की बस का रोड टैक्स किया माफ

शंकराचार्य की बस का रोड टैक्स करने का फैसला बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

shankaracharya, shankaracharya swaroopanand saraswati, Madhya pradesh, mp Govt, mp Cabinet
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Photo Source: Indian Express Archive/Dilip Kagda)

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में शामिल हो गए। इस बार उनका कोई बयान नहीं, बल्कि उनकी लग्जरी बस इसकी वजह है। मामला कुछ यूं है कि मध्यप्रदेश सरकार ने उनकी 1.5 करोड़ रुपए की लग्जरी बस का करीब आठ लाख रुपए रोड टैक्स माफ कर दिया है। शंकराचार्य की बस का रोड टैक्स करने का फैसला बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। स्वरूपानंद सरस्वती का आश्रम राज्य के नरसिंहपुर जिले के एक गांव में है।

Read Also: भगवान शनि की पूजा से महिलाओं के खिलाफ बढ़ेंगे बलात्कार के मामले: शंकराचार्य

शंकराचार्य का रोड टैक्स माफ करने के लिए राज्य के मंत्री बाबू लाल गौर ने परिवहन विभाग को पत्र लिखा था। लेकिन परिवहन विभाग ने उनका टैक्स माफ करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद कैबिनेट में उन्हें रोड टैक्स से छूट दे दी गई।

शंकराचार्य ने यह बस 15 लाख रुपए में खरीदी थी, जिसके बाद इसे सारी सुविधाओं से लैस कराने में इसकी कुल कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए हो गई।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-06-2016 at 09:23 IST
अपडेट