Pre Karva Chauth Party Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में आजोजित एक प्री करवाचौथ पार्टी में कांग्रेस के मुस्लिम विधायक को गेस्ट बनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और करणी सेना ने गुरुवार (13 अक्टूबर, 2022) को कड़ी आपत्ति जताई है। जिसके विरोध में करणी सेना ने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।
दरअसल, ग्रेटिव वूमेन ऑर्गेनाइजेशन नाम की संस्था ने भोपाल में एक प्री करवाचौथ पार्टी का आयोजन किया। जिसमें रॉयल राजपुताना थीम रखा गया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कांग्रेस के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद को बुलाया गया था। इसके बाद तो मामला गर्म हो गया। क्योंकि मसूद के कार्यक्रम में आने से भारतीय जनता पार्टी और करणी सेना खफा गईं हैं। करणी सेना ने गुरुवार को भोपाल में एमपी नगर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा- हिंदुओं अभी वक्त है, जाग जाओ
वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नेहा बग्गा जमकर हमला बोला। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पर्व करवाचौथ का ये दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है’।
उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती सहित हज़ारों वीरांगनाओं ने जौहर कुंड में क्या इस दिन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी? हिन्दूओं अभी भी वक्त है जाग जाओ नहीं तो तुम्हारा/हमारा धर्म, संस्कार, सभ्यता ये सब खा जाएंगे।
‘यह पोशाक एक परंपरा और साहस की गाथा है’
एक अन्य ट्वीट में बग्गा ने लिखा कि इस पहनावे में प्री करवा चौथ करके ऐसे हिन्दू विरोधी मुस्लिम विधायक को आमंत्रित करके हजारों नारियों का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं..!! उन्होंने आगे लिखा कि यह पौशाक एक परंपरा और साहस की गाथा हैं, यह पौशाक हमारे पूर्वजों का मान है, यह पौशाक सनातन संस्कृति के पहनावे का अभिमान है, यह पौशाक प्रतीक है उस समाज का, जिन्होंने बलिदान दिया है, जीवन पर्यन्त विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए।