Madhya prdadesh Election: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ अपनी तैयारियों में लग गए हैं। दरअसल नेताओं के पार्टी बदलने और गुटबाजी के कारण इस साल मध्य प्रदेश के स्थानीय चुनावों में कई प्रमुखों ने अपनी सीटें खो दीं। ऐसे में राज्य कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले सावधानी बरत कर चल रही है।
पार्टी को संगठन स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के 52 जिलों में स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला किया है। जोकि जिला स्तर पर प्रभारी और सह-प्रभारी होंगे। ये पर्यवेक्षक चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि अपनी-अपनी जिला इकाइयों को मजबूत करने का काम करेंगे। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर ध्यान रखेगी कि वे पार्टी के जिलाध्यक्ष से अलग जाति से हों।
पिछले हफ्ते भोपाल में पार्टी कार्यालय में नए पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आने वाले एक साल के समय को अग्निपरीक्षा कहा था और कार्यकर्ताओं से मैदान में उतरने का आग्रह किया था। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।
कमलनाथ ने कहा, “हमें नरेंद्र मोदी-शिवराज सिंह चौहान सरकार की विफलताओं को उजागर करना चाहिए, जो अपने अनगिनत वादों को पूरा करने में विफल रही है। इन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया लेकिन अब राष्ट्रवाद के नाम पर वे मतदाताओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।”
वहीं कांग्रेस के एक नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि जिलाध्यक्ष अक्सर उस जिले के नेता या मौजूदा विधायक के पूर्ण नियंत्रण में होता है। ऐसे में विधायक के खराब होने से पूरी जिला इकाई का सफाया हो जाता है। सिंधिया के मामले में भी यही देखने को मिला। वो अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। उसके बाद से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कांग्रेस का संगठन ही समाप्त हो गया था।
प्रभारियों के सीधे संपर्क में रहेंगे कमलनाथ:
ऐसे में पार्टी संगठन को बचाए रखने के लिए कमलनाथ ने पर्यवेक्षकों की नीति पर काम करना शुरू किया है। पर्यवक्षकों की नियुक्ति के बाद कमलनाथ अब जिला प्रभारियों और सह-प्रभारियों तक संपर्क में होंगे और इससे किसी भी दलबदल के मामले में स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।