लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद बीएसपी ने बुधवार (7 अगस्त) को यूपी संगठन में बड़ा बदलाव किया। इसके तहत आरएस कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। यह जिम्मेदारी पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को सौंपी गई है। वहीं, पार्टी के संसदीय दल का नेता भी बदल दिया गया है। पहले यह जिम्मेदारी अमरोहा के सांसद दानिश अली के पास थी, लेकिन उनकी जगह जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव को सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को प्रदेश संगठन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया। उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को यूपी का नया स्टेट हेड नियुक्त किया है। पहले यह जिम्मेदारी आरएस कुशवाहा के पास थी, जिन्हें अब पार्टी की केंद्रीय यूनिट का महासचिव बनाया गया है।
संसदीय दल के नेता में बदलाव: मायावती ने लोकसभा में बीएसपी के संसदीय नेता को भी बदल दिया है। पहले यह जिम्मेदारी अमरोहा से सांसद दानिश अली के पास थी। अब उनकी जगह जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव को संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है।
लोकसभा का डिप्टी लीडर भी बदला: मायावती ने लोकसभा के डिप्टी लीड में भी बदलाव किया है। अब अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे को लोकसभा का डिप्टी लीडर बनाया गया था। वहीं, सांसद गिरीश चंद्र जाटव को लोकसभा में चीफ व्हिप नियुक्त किया गया है।
[bc_video video_id=”6068224616001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी: बीएसपी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मुनकाद अली और आरएस कुशवाहा अपना कार्यभार सौंपने बाद ही नई जिम्मेदारी संभालेंगे। बताया जा रहा है कि इस बदलाव के लिए मायावती ने राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के सभी पदाधिकारियों और जोनल कोऑर्डिनेटर की बैठक बुलाई थी।
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी: राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीएसपी में हुए बदलाव को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि मायावती ने इस फेरबदल में सामाजिक सामंजस्य का भी ध्यान रखा है।
