Loksabha Election 2019: बंगाल में योगी का दावा- पूजा के लिए बदलवा दिया मोहर्रम का वक्त
योगी ने कहा 'पूरे देश में दुर्गा पूजा और मोहर्रम एक साथ एक ही दिन पर हुए तो मेरे पास अधिकारी आए और पूछा कि दोनों के आयोजन एक समय पर कैसे होंगे तो मैंने उनसे कहा कि पूजा के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।'

Loksabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में मंगलवार (14 मई 2019) को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बारासात में एक रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान योगी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पूजा के लिए मोहर्रम का समय बदलवा दिया।
उन्होंने कहा ‘पूरे देश में दुर्गा पूजा और मोहर्रम एक साथ एक ही दिन पर हुए तो मेरे पास अधिकारी आए और पूछा कि दोनों के आयोजन एक समय पर कैसे होंगे तो मैंने उनसे कहा कि पूजा के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। मां की पूजा जब होनी है तभी होगी। अगर समय बदलना है तो मोहर्रम के जुलूस का बदलो।’
बीजेपी पर की जारी हिंसक गतिविधियों पर ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए योगी ने आगे कहा ‘टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी अध्यक्ष के रोड शो में हमला किया। टीएमसी जिन्हें समर्थन दे रही हैं उन्होंने ही ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ा। क्योंकि वे लोग मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते। एक झूठ को छिपाने के लिए ममता ने कई झूठ बोले हैं। उनकी सरकार की एक्सपायरी डेट नजदीक है।’
#May23WithTimesNow | BJP makes it Puja Vs Muharram.
UP CM @myogiadityanath says change the timing of Muharram but not Puja.TIMES NOW’s @Tamal0401 with more details. pic.twitter.com/3RrSIkdlmV
— TIMES NOW (@TimesNow) May 15, 2019
बता दें कि योगी आदित्यनाथ बीजेपी के मुखर वक्ताओं में से एक हैं। पार्टी ने यूपी के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रचार की कमान सौंपी हुई है। वह अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पार्टी के लिए सबसे ज्यादा रैलियां कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी और टीएमसी राज्य में जमकर चुनाव प्रचार कर रही है। सातवें चरण के तहत 19 मई को राज्य में 9 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। ऐसे में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा रैलियां कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करना चाह रही है। जबकि बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि ममता सरकार जानबूझकर उनकी रैलियों को रद्द करवाने के लिए हिंसा पर उतर आई हैं। हालांकि टीएमसी ने हिंसा के लिए बीजीपी को जिम्मेदार बताया है। और कहा है कि ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति बीजेपी के गुंडों ने तोड़ी। टीएमसी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।