Lok Sabha Election 2019: शत्रुघ्न सिन्हा बोले- PM हो तो अखिलेश जैसा, कांग्रेस से आई ऐसी प्रतिक्रिया
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बता दिया। इससे कांग्रेस प्रत्याशी नाराज हो गए हैं।

Lok Sabha Election 2019 में बीजेपी का पाला छोड़ कांग्रेस में गए शत्रुघ्न सिन्हा से अब उनकी नई पार्टी भी नाराज हो गई। दरअसल शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। गुरुवार (18 अप्रैल) को पूनम के नामांकन के दौरान शत्रुघ्न भी मौजूद थे। वहां शत्रुघ्न ने यह भी कह दिया कि प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो, जिनके अंदर काबिलियत और काम करने की तत्परता है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है। लखनऊ से बीजेपी ने एक बार राजनाथ सिंह को और कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया है। शत्रुघ्न के इस कदम से कांग्रेसी खेमे ने नाराजगी व्यक्त की है।
राहुल की पार्टी में रहकर अखिलेश की तारीफेंः शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘अखिलेश यादव में बहुत क्षमताएं हैं। वे युवा शक्ति के प्रतीक हैं। उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है। मैं उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के भविष्य नहीं बल्कि कभी-कभी तो देश के भविष्य के रूप में भी देखता हूं। प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखता हूं।’ बता दें कि खुद शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं और एक बार फिर पटनासाहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं।
National Hindi News, 18 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
लखनऊ लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
नाराज हुए कांग्रेस नेताः प्रचार करने के बाद जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पार्टी प्यारी है लेकिन परिवार से बढ़कर नहीं।’ लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शत्रुघ्न के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘सिन्हा जी ने यहां आ करके अपना पति-धर्म निभाया लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके वो पार्टी धर्म भी निभाए।’ शत्रु पहले नामांकन के दौरान पहुंचे और फिर अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बता दिया। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से उन्हें लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।