Lok Sabha Election 2019: ओडिशा में बोले PM मोदी, ‘एक बार मौका देकर तो देखो’
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कोरापुट में जनसभा की। उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में बीजेपी की जीत केंद्र और राज्य में एक डबल इंजन (ओडिशा के लिए) की तरह फिट हो सकती है।'

Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (29 मार्च) को ओडिशा के कोरापुट में जनसभा संबोधित की। जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और बीजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपको कांग्रेस और बीजेडी की सजा तय करनी होगी जिन्होंने आपकी सेवा करने में दशकों लगा दिए।’ इसी के साथ मोदी ने ओडिशा के लोगों से इस बार बीजेपी को वोट देकर एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में बीजेपी की जीत केंद्र और राज्य में एक डबल इंजिन (ओडिशा के लिए) की तरह फिट हो सकती है।’ बता दें कि ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 147 सीटों पर चुनाव होंगे।
विपक्षी पार्टी पर कसा तंजः देश के सशस्त्र बलों और वैज्ञानिकों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में आई भीड़ से खड़े होकर उन्हें (सशस्त्र बलों और वैज्ञानिकों) को सम्मान देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘पिछले सात दशकों से गरीबों के साथ विश्वासघात करने वाले लोग इतना घबराए हुए हैं कि वे सशस्त्र बलों और वैज्ञानिकों का लगातार अपमान कर रहे हैं। क्या इन लोगों को सजा नहीं मिलनी चाहिए। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक महीना हो गया पाकिस्तान लाशें गिन रहा है और ये सबूत मांग रहे हैं।
National Hindi News Today LIVE: जानें दिनभर की अपडेट्स
मोदी ने बीजेडी पर कसा तंजः मोदी ने रैली में बीजेडी पर तंज कसते हुए कहा, ‘क्या चिटफंड घोटालेबाज और गरीबों के लुटेरे ओडिशा को मजबूत और विकसित कर सकते हैं? क्या आदिवासी धन को लूटने वाले खनन माफिया ओडिशा को विकसित कर सकते हैं? क्या जो लोग महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं उन लोगों को सजा दिलाने ये लोग सफल हो पाए?’
बीजेपी को वोट देने की अपील कीः मोदी ने ओडिशा की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा, ‘आपके इस सेवक ने ओडिशा में आठ लाख परिवारों को पक्के घर दिए हैं। उज्ज्वला योजना के माध्यम से 40 लाख घरों को धुएं से मुक्ति दिलाकर गैस का चूल्हा थमाया है। 3000 गांवों में अंधेरे मिटाकर बिजली पहुंचाई है।’