Mid-Day Meal : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) के एक स्कूल में मिड-डे मील (Mid-Day Meal) में चूहे और छिपकली मिलने की खबर सामने आयी है। मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया (Nitin Singhania) के मुताबिक मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली और चूहा मिलने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला मालदा जिले के साहूल गाछी विद्यानंदपुर प्राइमरी स्कूल का है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिड डे मील (Mid-Day Meal) में मरा हुआ सांप मिलने से हड़कंप मच गया था।
स्कूल के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन
मालदा जिले के साहूल गाछी विद्यानंदपुर प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील मील की बोरियों में चूहे व छिपकली मिलने का मामला सामने आने के बाद कुछ बच्चों के परिवारों ने स्कूल के बाहर जमा होकर इसका विरोध जताया है। परिवारों का आरोप है कि स्कूल में छात्रों के मिड डे मील में चावल की बोरी में मरा हुआ चूहा और दाल की बोरी मे एक मरी हुई छिपकली मिली है।
बुधवार को बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंच गए। स्कूल परिसर में स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले में जांच की मांग की है। साथ ही बच्चों के परिवारों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता।
पहले मिला था सब्जी की बाल्टी में सांप, 30 बच्चे हुए थे बीमार
पश्चिम बंगाल के मालदा में चूहे और छिपकली के मिलने से पहले बीरभूम जिले में मिड डे मील (Mid-Day Meal) में मरा हुआ सांप मिलने का भी ऐसा ही मामला सामने आया था। खबर के मुताबिक इस खाने को खाकर 30 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे। अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी दी थी कि बीरभूम (Birbhum) जिले के मयूरेश्वर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय के लगभग 30 छात्र मीड डे मील में दिए गए खाने को खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। सांप खाना परोसे जाने वाली एक बाल्टी में था। बच्चों को उल्टी की शिकायत के बाद मामले सामने आया था।