LG V K Saxena Vs Arvind Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG V K Saxena) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक बार फिर से एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल से हर मुद्दे का राजनीति नहीं करने और दिल्ली के विकास के लिए काम करने के लिए कहा है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और प्रशासक के रूप में शक्तियों के संबंध में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान ‘भ्रामक और एक खास एजेंडे के तहत मामले को मोड़ने का प्रयास हैं। राजनिवास के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपराज्यपाल सक्सेना के कई आदेश उच्चतम न्यायालय के 2018 के फैसले के आलोक में अवैध हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने उच्चतम न्यायालय के फैसलों और संविधान के विभिन्न प्रावधानों का हवाला दिया था, लेकिन, उपराज्यपाल ने कहा कि उन्हें ‘प्रशासक’ के रूप में संदर्भित किया गया है और उन्हें सर्वोच्च अधिकार प्राप्त हैं।
राजनिवास के अधिकारी ने कहा, ‘बैठक के बाद प्रेसवार्ता में उच्चतम न्यायालय के आदेश, प्रशासक के रूप में शक्तियां, सभी विषयों पर सर्वोच्चता और अधिकारियों को निर्देश देने संबंधी उपराज्यपाल को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री के सभी बयान भ्रामक, स्पष्ट रूप से झूठ और मनगढ़ंत हैं।’ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को संविधान के प्रावधानों, संसद के अधिनियमों और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के अनुसार कार्य करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री से हर मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने के लिए भी कहा।
एलजी से बैठक के बाद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर साधा था निशाना
उपराज्यपाल के साथ बैठक बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीने से हम सब देख रहे हैं कि दिल्ली सरकार के मामलों में एलजी का हस्तक्षेप बहुत बढ़ता जा रहा है। दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों में राजनीतिक मंशा से बाधा डाली जा रही है। इसकी वजह से दिल्ली के लोगों की जो जरूरतें और सपने हैं वह पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्ही सब वजहों को लेकर एलजी से मुलाकात की है मंशा यही थी कि अगर हमें कानून और संविधान को सझमने में गलतफहमियां हैं तो उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि मैं एलजी के पास संविधान, मोटर व्हीकल एक्ट, कोर्ट से आदेश लेकर गया था, ताकि सभी मसले सुलझाए जा सकें। केजरीवाल के इन आरोपों के बाद राज निवास की तरफ से केजरीवाल को हर मुद्दे पर राजनीति नहीं करने और काम करने के लिए कहा गया है।