PM Modi Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 सितंबर) को राजस्थान में आबू रोड पर विशाल सभा को संबोधित किया। जिसके लिए पीएम मोदी ने माइक का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बैन है। ऐसे में उन्होंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया।
पीएम मोदी ने नवरात्र का व्रत रहते हुए दिन भर के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाद राजस्थान के कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर लोगों से क्षमा मांगते हुए जनता को झुककर प्रणाम किया। बिना माइक के ही जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे पहुंचने में देर हो गई। उन्होंने राजस्थान के लोगों का अभिवादन करते हुए दोबारा आने का वादा किया।
मंच से बिना माइक के ही बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे पहुंचने में देर हो गई, 10 बज चुके हैं। मेरी आत्मा कहती है कि मुझे नियम-कानून का पालन करना चाहिए इसलिए मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं। पर मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि मैं यहां दोबारा फिर से आऊंगा और आपका ये जो प्यार है उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा।”
इसके बाद पीएम मोदी ने भारत माता के जयकारे लगवाते हुए घुटने के बल बैठकर मंच से ही जनता को नमन किया। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 सितंबर को गुजरात दौरे पर थे। यहां उन्होंने कई शहरों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके साथ ही पीएम ने गुजरात को 29 हजार करोड़ की अलग-अलग परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने गुजरात के अंबाजी में अम्बे माता के दर्शन किए कर गब्बर माता जी के दर्शन किए।
एंबुलेंस के लिए रुकवा दिया था काफिला: इससे पहले शुक्रवार दोपहर को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया था। एंबुलेंस निकलने के बाद ही उन्होंने काफिले को चलने की इजाजत दी। जानकारी के मुताबिक, यह वाकया अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक्त भाट गांव के पास हुआ था। जब काफिला वहां से गुजर रहा था तो प्रधानमंत्री मोदी ने देखा कि पीछे से एंबुलेंस आ रही है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत काफिले को सड़क किनारे खड़े होने को कहा।