लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का एक भोजपुरी में किया गया ट्वीट बहुत ही तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। तेज प्रताप ने धमकी भरे लहजे में इस ट्वीट में किसी को औकात में रहने के लिए बोल रहे हैं। इस ट्वीट को लोग उनके मामा साधू यादव से भी जोड़कर देख रहे हैं, जिन्होंने तेजस्वी यादव की शादी को लेकर लालू परिवार पर अपशब्दों की बरसात कर दी थी।
तेज प्रताप यादव ने लिखा- “रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!” इस ट्वीट का अर्थ कुछ इस तरह है- रुकिए हम बिहार आ रहे हैं, तुम्हारा गर्दा उड़ा देंगे। बुजुर्ग हैं, तनिक औकात में रहने के लिए सीखिए। पाजामा से बाहर आने की कोई जरूरत नहीं है।
तेज प्रताप के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इसे उनके मामा साधू यादव से जोड़ रहे हैं तो कोई इसका राजनीतिक एंगल भी तलाशते दिखे। रजत सिंह (@singh_Rajat7) ने लिखा- “माननीय जी किसको बोल रहे हैं अपने मामा को नहीं न”?
ट्विटर यूजर विनीत पांडे (@iamVINIT150296) ने लिखा- “एम वाई समीकरण लाना चाहिए था तुम्हें……समाजवाद का सारा ज्ञान खत्म हो गया क्या”?
यूजर पवन (@PktVoda) ने रिप्लाई करते हुए लिखा- सर किस संदर्भ में आप इतने नाराज हैं, घरेलू बातें प्लेटफार्म पर नहीं ले जाते हैं। आपके सगे मामा हैं। इस तरीके से उनके विरुद्ध आप हिंसा की बातें ना करें।
बता दें कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने हाल ही में शादी की है। इसी शादी को लेकर उनके मामा साधू यादव जमकर भड़के हुए हैं और मीडिया में लालू परिवार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे हैं। साधू यादव ने कहा था कि यादव समाज, लालू और उनके परिवार को अपना नेता मानता था, लेकिन तेजस्वी ने यादव के सपने को चकनाचूर कर दिया। साधू, इतने गुस्से में दिखे कि तेजस्वी की नवविवाहिता को बियर बार की डांसर तक करार दे दिया था।
शायद इसी को लेकर तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर अपने मामा पर निशाना साधा है। हालांकि तेज प्रताप के इस ट्वीट पर अभी साधू यादव की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है।