Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal, RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का सोमवार (5 दिसंबर, 2022) को किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया। इस दौरान उनका परिवार बेहद परेशान था और उनकी सलामती के लिए पूजा-अर्चना कर रहा था। बिहार सरकार में मंत्री और लालू के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पिता की सलामती के लिए रुद्राभिषेक किया।
अपने आवास पर किया रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय पाठ
तेज प्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह अपने आवास पर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में तेज प्रताप ने लिखा, “मेरे पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया..”
तेज प्रताप के अलावा, बिहार सरकार में अन्य मंत्रियों और नेताओं ने भी लालू के स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना की। बिहार सरकार में मंत्री आलोक मेहता, एमएलए रीतलाल यादव, आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामपन्नी सिंह और शिव कुमार यादव समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालू के लिए पूजा-अर्चना कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
तेजस्वी ने ट्वीट कर दी पिता के स्वास्थ्य की खबर
वहीं, लालू के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, “पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।” बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता, लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की है।
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वे फिलहाल जेल से बाहर हैं। इस साल की शुरुआत में वे सिंगापुर गए थे, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दी गई विदेश जाने की अवधि पूरी होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था। अब वह किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर में हैं।