Kurhani By-election Result: बिहार की कुढ़नी सीट झटक कर भाजपा ने नीतीश कुमार को करारा झटका दिया है। उत्तर प्रदेश में जहां भाजपा ने सपा से उसकी परंपरागत रामपुर (Rampur) सीट छीनी है वहीं सपा-रालोद गठबंधन (SP-RLD Alliance) ने खतौली सीट (Khatauli Seat) भाजपा से झटकी है। राजस्थान के चुरू जिले की इकलौती सीट सरदार शहर (SardarShahar Assembly Seat) सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीतकर अपने पास रखने में सफलता पाई। पार्टी के कद्दावर नेता भंवरलाल शर्मा (Bhanwarlal Sharma) के निधन से यहां उपचुनाव हुआ। कांग्रेस ने उनके बेटे अनिल शर्मा (Anil Sharma) को तो भाजपा ने अपने पुराने उम्मीदवार अशोक पींचा (Ashok Pincha) को मैदान में उतारा था।
पींचा ने लगातार हार की हैट्रिक लगाई
अनिल शर्मा ने पींचा को 26696 मतों से मात दे दी। पींचा ने हार की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले उन्हें भंवरलाल शर्मा ने 2013 और 2018 में भी पटखनी दी थी। बिहार की कुढ़नी सीट पर उपचुनाव अनिल कुमार सहनी को अयोग्य घोषित किए जाने से हुआ। जद (एकी) ने यहां मनोज कुशवाह और भाजपा ने केदार गुप्ता को मैदान में उतारा था। कांटे की लड़ाई में कुशवाह गुप्ता से 3632 वोट से हार गए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आदिवासी सीट पर जमाया कब्जा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर सीट आसानी से जीत ली। यहां मनोज सिंह मंडावी के निधन के कारण उपचुनाव हुआ। कांग्रेस ने इस आदिवासी सीट पर मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को मौका दिया था। जिन्होंने भाजपा के ब्रह्मनंद नेताम को 21171 वोट से हरा दिया।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results
ओडिशा में पिछले 22 साल से सरकार का नेतृत्व कर रहे नवीन पटनायक को भी भाजपा कोई झटका नहीं दे पाई। सूबे की पदमपुर सीट पर बीजू जनतादल के विजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण उपचुनाव हुआ। पटनायक ने बरिहा की बेटी बर्षा सिंह को मैदान में उतारा था। बर्षा सिंह ने भाजपा के प्रदीप पुरोहित को 38252 वोट से परास्त कर दिया।
उपचुनाव में सरदार शहर, भानुप्रतापपुर और पदमपुर में विजयी हुए प्रत्याशी पिछले विजेताओं के सगे संबंधी हैं। इसका संकेत साफ है कि अशोक गहलोत, नवीन पटनायक और भूपेश बघेल का सहानुभूति वोट पाने का प्रयोग सफल रहा। पर वंशवाद के इस प्रयोग में भाजपा मात खा गई। उसने उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के पिछले विजेता अपने उम्मीदवार विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन रालोद के मदन भैय्या से वे हार गई। रोचक पहलू यह है कि बाहुबली मदन भैय्या इस साल विधानसभा के आम चुनाव में लोनी से रालोद के उम्मीदवार थे। पर अपने इलाके में वे भाजपा के नंदकिशोर गुर्जर से हार गए थे। खतौली सीट पर ही इससे पहले भाजपा के बाहरी उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाणा 2012 में विजयी हुए थे।