KCR To Address Rally In Maharashtra: तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) रविवार शाम को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के भोकर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 18 जनवरी को खम्मम में जनसभा के बाद दूसरी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samiti) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) करने के बाद केसीआर की यह राज्य के बाहर पहली जनसभा होगी।
तेलंगाना (Telangana) में लागू की जा रही उनकी सरकार की किसान-हितैषी नीतियों के बारे में केसीआर के बोलने की संभावना है। बीआरएस (Bharat Rashtra Samiti) सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए लोगों विशेष रूप से तेलंगाना सीमा पर रहने वाले तेलुगु भाषी लोगों को जुटाने का प्रयास कर रहा है। बीआरएस और केसीआर के बैनर और साइनबोर्ड उस स्थान पर लगाए गए हैं, जहां सार्वजनिक बैठर में भाग लेने वालों के लिए एक टेंट बनाया गया है।
इस बीच शुक्रवार तड़के नए सचिवालय में आग लगने की घटना के बाद उद्घाटन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। हालांकि, बीआरएस सरकार ने नए सचिवालय में आग लगने की सीमा पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
केसीआर 17 फरवरी को सचिवालय का करेंगे उद्घाटन
केसीआर 17 फरवरी को नए सचिवालय परिसर का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में जनसभा करेंगे। इसके लिए केसीआर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डॉ बी आर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर सहित कई लोगों को आमंत्रित किया है।
18 जनवरी को खम्मम में केसीआर ने की थी रैली
बता दें, केसीआर की खम्मम में 18 जनवरी को हुई जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा शामिल हुए थे।
शनिवार को बजट सत्र के दौरान विधान सभा में बोलते हुए केसीआर के बेटे और तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामाराव ने संकेत दिया कि केसीआर अपने नांदेड़ संबोधन के दौरान ‘अबकी बार किसान सरकार’ को लेकर नारा बुलंद कर सकते हैं। केटीआर ने कहा कि पूरा देश तेलंगाना की ओर देख रहा है और लोग मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के किसी अन्य मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए इतना काम नहीं किया जितना केसीआर ने किया।