Himachal Pradesh Kasumpti Election Results 2022, suresh bhardwaj vs anirudh singh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश की कसुम्पटी विधानसभा सीट पर गुरुवार को वोटों की गिनती हुई। बीजेपी (BJP) में बगावत के बाद यह सीट खासी चर्चा में रही है। हालांकि, इस सीट पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज हार गए हैं। यहां मतगणना में शुरुआत से ही कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध सिंह आगे चल रहे थे और उन्हें बंपर जीत मिली है।
इस सीट पर टिकट के बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच, बीजेपी ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) को उम्मीदवार बनाया, जिनके सामने मौजूदा विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार(Congress Candidate) अनिरुद्ध सिंह हैं। यह सीट शिमला(Shimla) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अनिरुद्ध सिंह को कसुम्पटी से चुनाव मैदान में उतारा है और वह लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं। अनिरुद्ध सिंह इस सीट से पिछले दो चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party) ने यहां से राजेश चन्ना (Rajesh Channa) को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, सीपीआईएम ने कुलदीप सिंह तंवर को उम्मीदवार घोषित किया है।
Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
कसुम्पटी विधानसभा सीट पर रहा है कांग्रेस का दबदबा
1951 में पहली बार कसुम्पटी विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हितेंद्र सेन ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद से यहां कांग्रेस का दबदबा रहा है और पार्टी ने अब तक कुल 6 बार इस विधानसभा सीट पर अपना कब्जा किया है। 1967 और 1972 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई जबकि 1977 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रूपदास कश्यप ने यहां से जीत हासिल की। वहीं, 1982 में कसुम्पटी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। 1985 में कांग्रेस तो 1990 और 1998 में रूपदास कश्यप ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता।
कसुम्पटी विधानसभा सीट पर सोहन लाल ने 2003 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की। जबकि, 2007 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता। इसके बाद 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों में अनिरुद्ध सिंह ने जीत दर्ज की और 2022 के चुनाव में वह तीसरी बार यहां से जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं, जिनके सामने मंत्री सुरेश भारद्वाज हैं। कसुम्पटी में कुल मतदाताओं की संख्या 61,183 है।