कर्नाटक चुनाव: मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप से दिया ‘जीत का मंत्र’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, "पार्टियों को विकास पर चर्चा से डर है। जो लोग जाति आधारित राजनीति करते हैं, उनके लिए विकास कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि वे विशेष समुदाय को नकली वादों का एक लॉलीपॉप थमा देते हैं और फिर अगले चुनावों में किसी अन्य समुदाय के साथ ऐसा करते हैं।"

आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और राज्य के पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र दिया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का एकमात्र एजेंडा विकास है और कांग्रेस पार्टी से भारत को मुक्त कराना है। पीएम ने कहा, “हम जनता का विश्वास जीतकर चुनाव जीतना चाहते हैं। जनता को गुमराह कर चुनावी मैदान में उतरने के हम पक्षकार नहीं हैं। हमें जनता का दिल जीतना है और अगर उनका दिल जीत लेते हैं तो हमें कोई पराजित नहीं कर सकता।”
वहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे वादों से मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने का काम करती है। पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, “आपको अब चौकन्ना रहना पड़ेगा। दो-तीन बार चुनाव हारने के बाद कांग्रेस, जो पहले 50 चीजों के अंदर पांच-दस झूठ डाल देती थी, लेकिन अब 50 में से 40-45 उनके झूठ होते हैं और अन्य पांच का भी कुछ नहीं कहा जा सकता। आपको झूठ और अपप्रचार का मुकाबला करना है। इतना ही नहीं, विदेशी कंपनियों को हायर करके आपको गुमराह करने के षडयंत्र रचे जाएंगे। ऐसे समय में कार्यकर्ता को डिगना नहीं चाहिए और न उनका विश्वास खत्म होना चाहिए। हमें अपने मुद्दों और कार्यों पर आगे बढ़ना है।”
We are fighting elections only on the issue of development. There is one aspect on which they can never defeat us, that is our power as a party & the power of the party’s youth force: PM Modi to #Karnataka BJP workers pic.twitter.com/Ujkz3e83Bh
— ANI (@ANI) April 26, 2018
Parties fear discussions on development as it is measurable. Development is not an issue for ones who do in caste-based politics, they give a lollipop of fake promises to particular community & then do same with another community in next elections: PM to #Karnataka BJP workers pic.twitter.com/OnaZKZSYRu
— ANI (@ANI) April 26, 2018
#BREAKING LISTEN IN: PM Narendra Modi speaks to V Sunil Kumar, MLA, Karnataka pic.twitter.com/r5i2g0WPjB
— TIMES NOW (@TimesNow) April 26, 2018
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, “पार्टियों को विकास पर चर्चा से डर है। जो लोग जाति आधारित राजनीति करते हैं, उनके लिए विकास कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि वे विशेष समुदाय को नकली वादों का एक लॉलीपॉप थमा देते हैं और फिर अगले चुनावों में किसी अन्य समुदाय के साथ ऐसा करते हैं।” कार्यकर्ताओं के अलावा करकला से विधायक वी सुनील कुमार से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “चुनाव में आपके पास 15 दिन बचे हैं। सबसे पहले आपको जितने पुरुष कार्यकर्ता हैं, उतनी ही महिला कार्यकर्ताओं को लेना होगा। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को कुछ परिवार सौंप दीजिए, जो इन 15 दिनों तक उनसे अच्छे से संपर्क बनाकर रखें। चुनाव वाले दिन उन्हें मतदान केंद्र तक लाना और मतदान कराना उनका कार्य होना चाहिए और तब देखिए आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।”
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App