scorecardresearch

Mysuru-Bengaluru Expressway पर टोल बढ़ाने के फैसले को लिया वापस, जनता ने जताई थी नाराजगी

Mysuru-Bengaluru Expressway पर एक तरफ की यात्रा के लिए कारों का टोल किराया 135 रुपये से बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया गया था।

Mysuru-Bengaluru expressway| karnataka|
Mysuru-Bengaluru expressway का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था (express file photo)

जनता के आक्रोश के बाद चुनावी राज्य कर्नाटक में मैसूर-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क बढ़ाने के फैसले को शनिवार को वापस ले लिया गया। बता दें कि 22 प्रतिशत टोल बढ़ाया गया था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक बी टी श्रीधर ने टोल टैरिफ में शुल्क वापसी के बारे में द इंडियन एक्सप्रेस से पुष्टि की।

देश भर में टोल की कीमतों में वार्षिक संशोधन के हिस्से के रूप में एनएचएआई ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नया एक्सप्रेसवे लॉन्च करने के मुश्किल से 19 दिन बाद शनिवार से टोल शुल्क में बढ़ोतरी लागू करने का फैसला किया था। हालांकि अंतिम समय में फैसला बदल दिया गया।

एक तरफ की यात्रा के लिए कारों का टोल किराया 135 रुपये से बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया गया था। चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी 9 अप्रैल को मैसूर का दौरा करने वाले हैं। मैसूरु-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा ने शनिवार को कहा कि बढ़ोतरी केवल बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में है। उन्होंने कहा, “मैंने NHAI के अध्यक्ष और परियोजना निदेशक और बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य अभियंता से बात की। चौक पर कुछ काम बाकी है। एक बार वृद्धि पूरी हो जाने के बाद हम इस पर फिर से विचार कर सकते हैं।”

हालांकि अन्य हिस्सों में लागू टोल शुल्क में बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया गया है। NH-63 पर हुबली से होसपेट सेक्शन (नलवाड़ी टोल प्लाजा) के 128.850 किलोमीटर के हिस्से को ले जाने वाली कार का संशोधित टोल मूल्य बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है। जबकि NH-48 पर चित्रदुर्ग-दावणगेरे खंड (हेब्बालू टोल प्लाजा) में यह 125 रुपए है। साथ ही हुबली-होस्पेट सेक्शन (हल्लीगुड़ी टोल प्लाजा) पर टोल 105 रुपये है।

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) रोड पर टोल शुल्क में भी 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। केआईए रोड पर जाने वाली कार को एक तरफ की यात्रा के लिए 110 रुपये और दो तरफ की यात्रा के लिए 170 रुपये का भुगतान उसी दिन करना होगा। .

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 14:23 IST