Karnataka Election: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी सोमवार (20 मार्च, 2023) को चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करेंगे। इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के आवास पर पहुंची थी। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं के यौन शोषण को लेकर बयान दिया था, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा था और राहुल गांधी से पीड़ित महिलाओं के बारे में जानकारी मांगी थी। वहीं राहुल गांधी के आवास पर पुलिस के पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमें डरा नहीं पाएगी।
इन्हीं सब के बीच राहुल गांधी सोमवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे। साथ ही बेलगावी में पार्टी द्वारा आयोजित युवा क्रांति रैली में शामिल होंगे। रैली में लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। राहुल गांधी की यह पहली रैली है। सत्तारूढ़ भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह जैसे अपने स्टार प्रचारकों दांव खेला है। बता दें, मई में कर्नाटक विधानसभा का चुनाव होगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर युवाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पार्टी इससे पहले तीन चुनावी वादे कर चुकी है, जिसमें गृह ज्योति के तहत राज्य के सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपये की गृह लक्ष्मी योजना और गरीबी के तहत आने वाले परिवारों को प्रति माह 10 किलो चावल शामिल हैं।
युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता हो सकता चौथा वादा: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस का चौथा वादा बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता होगा। पार्टी के राज्य में अपने चुनावी घोषणापत्र के वादे के रूप में पांच गारंटी देने की संभावना है। गांधी ने आखिरी बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले साल अक्टूबर में राज्य का दौरा किया था। इस साल की शुरुआत में एआईसीसी (AICC) महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी की गृह लक्ष्मी पहल की घोषणा करने के लिए राज्य का दौरा किया था।