Karnataka News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। उन्होने कहा “आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान देश के विकास का संकल्प लिया है। कई बार लोग पूछते हैं कि इतने कम समय में भारत का विकास कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम है, इतने कम समय में कैसे पूरा होगा? सबका प्रयास ही इस प्रश्न का उत्तर है”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा “चिकबल्लापुर आधुनिक भारत के आर्किटेक्ट में से एक सर एम. विश्वेश्वरय्या की जन्मभूमि है। अभी मुझे सर विश्वेश्वरय्या की समाधि पर पुष्पांजलि का सौभाग्य मिला। इस पुण्य भूमि को मैं सिर झुका प्रणाम करता हूं”
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी बात की और कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से, बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। देश में मेडिकल शिक्षा से से जुड़े अनेक सुधार किए गए हैं।
बेटियों को लेकर बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार बेटियों को ऐसा जीवन देने में जुटी है जिससे वो भी स्वस्थ रहें और आने वाली संतान भी स्वस्थ रहे। आरोग्य के साथ-साथ माताओं, बहनों, बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी डबल इंजन सरकार का पूरा ध्यान है।
आगे के कार्यक्रम :
प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु मेट्रो की व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरा तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे और स्थानीय दिग्गजों के साथ मेट्रो में सवारी भी करेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) मेट्रो स्टेशन पर बेंगलुरू मेट्रो फेज 2 के तहत रीच-1 विस्तार परियोजना की व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) मेट्रो से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन तक 13.71 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन करेंगे।
केआर पुरम-व्हाइटफील्ड लाइन मेट्रो खंड करीब 4,250 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसका मकसद दोनों जगहों के बीच यात्रा के समय को घटाकर 24 मिनट करना है। सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में एक घंटे से अधिक समय लगता है। बेंगलुरु मेट्रो के इस दूसरे खंड में 12 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इस मेट्रो लाइन के जरिए पट्टंदूर अग्रहारा मेट्रो स्टेशन पर आईटीपीएल परिसर तक सीधी पहुंच भी होगी।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर यह कहते हुए हमला किया था कि बैयपनहल्ली और केआर पुरम के बीच प्रमुख खंड पर अधूरे काम के बावजूद वह बेंगलुरु मेट्रो की इस लाइन का उद्घाटन क्यों कर रहे हैं। हालांकि, सरकार या भाजपा की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया था।