scorecardresearch

Karnataka Election: चुनाव आयोग की टीम ने जब रोक ली सीएम बोम्मई की कार, जानिए फिर क्या हुआ

Karnataka Election 2023: चुनाव आयोग की टीम ने सीएम बोम्मई की कार को उस वक्त रोक लिया, जब वो मंदिर जा रहे थे।

Karnataka Election | CM Basavaraj Bommai | Basavaraj Bommai car
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनाव आयोग की टीम ने रोकी सीएम बोम्मई की कार। (फाइल फोटो)

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव से पहले चुनाव आयोग हरकत में आ गया है। इसी बीच चुनाव आयोग ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कार को रोककर तलाशी ली है। यह मामला तब का है, जब वो चिक्काबल्लापुर जिले के एक मंदिर जा रहे थे। चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को इस पूरे मामले की जानकारी दी। राज्य में 10 मई को चुनाव होने हैं और अभी आदर्श आचार संहिता लागू है।

अधिकारियों द्वारा वाहन की जांच करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूत्रों के अनुसार, बोम्मई एक निजी कार में घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के दिन ही अपनी सरकारी कार लौटा दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी कार को होसाहुद्या चौकी पर रोक कर तलाशी ली गई। सूत्रों ने कहा कि गाड़ी में कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली और अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी।

वहीं कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं, वहीं 13 मई को नतीजे सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। उत्तर कन्नड़ में कुदलिगी विधानसभा से विधायक एन वाई गोपालकृष्ण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं गोपालकृष्ण के चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। गोपालकृष्ण ने विधानसभा स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और इस्तीफा सौंपा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से मुलाकात की थी।

गोपालकृष्ण 1997, 1999, 2004 और 2008 में कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। 2018 में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। मार्च की शुरुआत में भाजपा के दो एमएलसी पुत्तन्ना और बाबूराम चिंचनसुर भी कांग्रेस में शामिल होने के लिए बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। वहीं 1320 मतदाताओं से जुड़े मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 19:08 IST
अपडेट