कानपुर शूटआउटः पुलिस सेवा में जाकर गैंगस्टरों को उनकी जगह पहुंचाउंगी, एनकाउंटर में शहीद डिप्टी एसपी की बेटी बोली
देवेंद्र कुमार मिश्रा (59) उन आठ पुलिसकर्मियों में से एक हैं जो शुक्रवार को कानपुर जिले के बिकरु गांव में बदमाशों संग मुठभेड़ में मारे गए थे।

कानपुर शूटआउट में शहीद हुए डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार मिश्रा की अस्थियां रविवार को जैसे ही गंगा में विसर्जित की गई, तब उनकी बेटी वैष्णवी ने भी एक निर्णय लिया। अब वो अपने डॉक्टर बनने के सपने को पीछे छोड़ देंगी और अपने पिता की तरह एक पुलिस अधिकारी बनेंगी। 21 वर्षीय वैष्णवी ने कहा कि मैं विकास दुबे जैसे अपराधियों को उनकी जगह पहुंचाउंगी। बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा ने आगे कहा कि उनकी आंखें दुख और गुस्से से लाल हो गईं। मेरी 18 वर्षीय छोटी बहन वैशर्दी 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं और सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। अब हम दोनों मिलकर वो सपने पूरे करेंगे जो हमारे पिता ने देखे थे।
देवेंद्र कुमार मिश्रा (59) उन आठ पुलिसकर्मियों में से एक हैं जो शुक्रवार को कानपुर जिले के बिकरु गांव में बदमाशों संग मुठभेड़ में मारे गए थे। अपनी टीम के साथ डिप्टी एसपी जब दबिश के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बता दें कि रविवार को कानपुर के स्वरूप नगर में स्थित शहीद डिप्टी एसपी के घर मौजूद परिजनों खूब नाराजगी थी। उनके कुछ सवाल थे। जैसे विकास दुबे को पकड़ने के लिए उनके पिता के आने की खबर किसने दी? रेड के दौरान गांव की बिजली क्यों काट दी गई?
Weather Forecast Today Live Updates
परिवार का कहना है कि मिश्रा ने पूर्व में एक अधीनस्थ अधिकारी पर अनुशासनहीनता और कई अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। वो पुलिस अधिकारी हैं विनय तिवारी जो चौबेपुर पुलिस स्टेशन के एसओ हैं और बिकरु गांव उनके मातहत ही आता है। आपको बता दें कि विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया हैं और उनके कुख्यात अपराधी विनय तिवारी से संबंधों की जांच की जा रही है।
इधर द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव ने इस बात की पुष्टि की कि मिश्रा ने एसओ के व्यवहार के बारे में शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि सीनियर्स और जूनियर्स के बीच इस तरह के मतभेद लगभग हर पेशे में आम हैं… मुझे नहीं लगता कि इस घटना से कोई सीधा संबंध था। देव वर्तमान में स्पेशल टास्क फोर्स के डीआईजी हैं। हालांकि मिश्रा के बेटियों की स्पष्ट मांग है कि मामले की सीबीआई जांच की जाए।