scorecardresearch

कानपुर हादसा: कोरथा गांव में पहुंचे मंत्री संजय निषाद पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया विरोध

कानुपर हादसे को लेकर लोगों में प्रशासन को लेकर गुस्सा है। ऐसे में जब यूपी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके आगमन का विरोध किया।

Sanjay Nishad
निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद (Photo Credit – Twitter/ Sanjay Nishad)

कानपुर के घाटमपुर में हुए ट्रैक्टर ट्राली हादसे में करीब 26 लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों में प्रदेश सरकार को लेकर काफी गुस्सा है। यूपी सरकार में मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद कोरथा गांव में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे तो ग्रामीणों ने गुस्सा दिखाते हुए उन्हें घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी परेशानी बताते हुए बीजेपी का नाम लिया तो मंत्री ने उन्हें टोका और काम की बात करने की सलाह देने लगे।

संजय निषाद जब कोथरा गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनके आगमन का विरोध किया और कहा कि जब बुला रहे थे तो क्यों नहीं आए, अब क्या फायदा? इसके बाद बुजुर्गों के समझाने पर मंत्री को गांव में आने दिया गया।

संजय निषाद कोरथा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया और हल्ला-गुल्ला होने लगा। पीड़ित परिवार ने मंत्री के सामने अपनी नाराजगी जताई। इसके बाद, मंत्री ने ग्रामीणों की बात सुननी शुरू की। इस दौरान गांव वालों ने बीजेपी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की तो मंत्री ने उन्हें टोक दिया और कहा कि काम की बात करें।

एक ग्रामीण ने मंत्री से बात करते हुए कहा कि हमने जख्मियों को निकाला और पुलिस से एंबुलेंस बुलाने को कहा तो उन्होंने कहा कि सिर्फ एक एंबुलेंस हैं आपको अस्पताल ले जाना है तो ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाओ। ग्रामीण ने बताया कि तत्काल को ई एंबुलेंस भी तो हम लोग घायलों को मोटरसाइकल पर लाधकर ले गए। बच्चे और महिलाएं जिंदा थे और बीजेपी का यह शासन है। इतने पर ही मंत्री ने उन्हें टोक दिया और काम की बात करने की सलाह दी।

बता दें कि शनिवार को देर रात चंद्रिका देवी से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी। इस हादसे में करीब 26 महिलाओं और बच्चों की जान चली गई थी। पीड़ित परिवार एंबुलेंस और डॉक्टर ना होने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 04-10-2022 at 12:32 IST
अपडेट