Himachal Pradesh Jaswan-Pragpur Election Results 2022,Bikram Singh vs Surinder Singh Mankotia Election Result 2022: जसवां-परागपुर(Jaswan-Pragpur) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) विधानसभा के 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। कांगड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। बीजेपी उम्मीदवार बिक्रम सिंह ने यह सीट जीत ली है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सुरिंदर सिंह मनकोटिया को हार का सामना करना पड़ा है।
यह सीट हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट को लेकर काफी चर्चा है। यहां से बीजेपी (BJP) सरकार में मंत्री बिक्रम सिंह (Bikram Singh) उम्मीदवार हैं।
पिछले चुनाव में बिक्रम सिंह ने कांग्रेस के सुरिंदर सिंह मनकोटिया (Surinder Singh Mankotia) को 1,862 मतों के अंतर से हराया था। बिक्रम सिंह को जयराम ठाकुर कैबिनेट में उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी। भाजपा ने एक बार उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया। वहीं, कांग्रेस ने भी सुरिंदर सिंह मनकोटिया पर भरोसा जताया है जो बिक्रम सिंह के विजय रथ को रोकने की कोशिश में जुटे हैं।
Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
आप ने युवा साहिल चौहान को बनाया उम्मीदवार
वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस सीट से साहिल चौहान को उम्मीदवार बनाया। साहिल चौहान जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वाणा गांव से संबंध रखते हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र के एक युवा को टिकट दिया। जबकि कैप्टन संजय परासर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे।
जसवां-परागपुर विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबले की उम्मीद
बीजेपी के बिक्रम सिंह यहां से 2012 और 2017 में चुनाव जीत चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने 1,862 वोटों के मामूली अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी थी, जिसके बाद इस चुनाव में यहां रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
2012 में जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 68,140 मतदाता थे। वर्तमान में यहां 73,257 वोटर हैं। यह क्षेत्र साल 2008 में, विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के बाद में अस्तित्व में आया था। इस सीट पर 25 फीसदी वोटर अनुसूचित जाति के हैं।