कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर पूर्व बीएसफ जवान रमीज अहमद की ले ली जान
आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों से जुड़े जवान को निशाना बनाया है।

जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों सुरक्षाबलों से जुड़े एक जवान को निशाना बनाया है। बीएसएफ के पूर्व सैनिक रमीज अहमद की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। कश्मीर के बंदीपूरा हाजिन में इस घटना को अंजाम दिया गया है। पहले भारतीय सेना में अधिकारी उमर फैयाज की भी आतंकियों ने घेर कर हत्या कर दी थी। वो उस समय छुट्टी पर घर आए हुए थे। इसके बाद सेना ने ऑपरेशन चला कर इस हत्या में शामिल आतंकियों को मारा था। अब बीएसएफ के पूर्व सैनिक की हत्या की हत्या का मामला सामने आया है। पिछले कुछ समय में सुरक्षा बलों में और आतंकियों में मुठभेड़ तेज हुई हैं। मंगलवार को ही आतंकवादी कमांडर कयूम नजर मंगलवार को सुरक्षाबलों द्वारा पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश के दौरान मार गया। बारामूला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सय्यद इम्तियाज हुसैन ने आईएएनएस से उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नजर की हत्या की पुष्टि की।
हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) आतंकवादी कमांडर की मौत के बारे में जानकारी देते हुए हुसैन ने कहा कि नजर 1999 में आतंकवाद का प्रशिक्षण लिया था, उस समय उसने समूह के तत्कालीन विवादास्पद कमांडर अब्दुल माजिद डार को मार डाला था। उन्होंने बताया कि नजर सोपोर शहर के बाटापोरा का था। उसने खुद को एचएम से कुछ समय तक अलग रखा था। यही कारण था कि उसे हिजबुल के प्रमुख सय्यद सलाहुद्दीन से मिलने के लिए पाकिस्तान में एचएम के बेस कैंप में बुलाया गया था।
J&K: Rameez Ahmad Parray, who took voluntary retirement from BSF,shot dead by terrorists in Bandipora's Hajin
— ANI (@ANI) September 27, 2017