जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एक जवान हुआ घायल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तब छिपे हुए उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी की।

कश्मीर के उत्तरी बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकी मारा गया। हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है। पुलिस ने बताया कि हाजिन इलाके के पर्रे मोहल्ला में उग्रवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तब छिपे हुए उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी की। इसके बाद हुई मुठभेड़ में उग्रवादी मारा गया और एक जवान घायल हुआ है। न तो अभी उग्रवादी की पहचान हो पाई है और न ही यह पता चल पाया है कि उग्रवादी कौन से गुट से संबद्ध था।
J&K: 1 terrorist killed during encounter in Parray Mohalla Hajin area of Bandipora District. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/CoDEUJljxS
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017
J&K: Arms, ammunition and paraphernalia recovered in Bandipora encounter that took place this morning pic.twitter.com/euCQ5J3TcW
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017