जम्मू कश्मीर में हथियार छीनकर बैंक लूटना चाहते थे आतंकी, मिर्ची पाउडर से डरकर भागे
जम्मू कश्मीर में बैंक लूटने आए आतंकियों की साजिश नाकाम रही।

जम्मू कश्मीर में बैंक लूटने आए आतंकियों की साजिश नाकाम रही। जिस बैंक को आतंकी लूटने पहुंचे थे वहां खड़े गार्ड ने उनकी आंख में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। इससे उन आतंकियों को भागने को मजबूर होना पड़ा। बैंक की सिक्योरिटी में लगे शख्स का कहना है कि आतंकियों ने उसकी बंदूक छीनने की कोशिश भी की थी। जम्मू कश्मीर में इससे पहले भी बैंक लुटने की घटना सामने आती रही हैं। इस पर यह घटना शोपियां सेक्टर में हुई।
खबरों के मुताबिक, जो लोग किसी आतंकी संगठन में शामिल होना चाहते हैं उनको खुद के लिए हथियार जुटाने पड़ते हैं। इस वजह से वहां हथियार छिनने की घटनाओं में बढ़ोतरी आई है। बैंक और कैश वैन में लूट की खबर नोटबंदी के बाद आने शुरू हुई थीं। सबसे ज्यादा बैंक लुटने की घटना पुलवामा और शोपियां सेक्टर में होती हैं। इसके चलते पिछले दिनों कुछ बैंकों को बंद रखने का भी फैसला लिया गया था।
कश्मीर में पत्थर बाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बावजूद इसके वहां के युवा आतंकियों से लड़ने का जब्जा भी दिखाते रहे हैं। मई के महीन में ही वहां 5362 सिपाहियों की भर्ती के लिए 1.18 लाख अर्जियां आई थीं।