Niti Aayog Jaisalmer Ranking: नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की रैंकिंग में जैसलमेर जिले ने टॉप 3 में जगह बनाई है। कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) के प्रयासों से एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट में जैसलमेर (Jaisalmer) ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा नवंबर 2022 की जारी की गई रैंकिंग के अंतर्गत देशभर के 112 जिलों में से जैसलमेर दूसरे स्थान पर रहा है।
DM Tina Dabi के नेृतत्व में जैसलमेर को मिला दूसरा स्थान
कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा 5 थीमों पर जिले में कार्य किया गया है। इसमें आयोग द्वारा जारी डेल्टा स्कोर और डेल्टा रैंक के अनुरुप जिले को पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल हुई है। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अच्छा कार्य होने से जिले को यह रैंक मिली है।
टॉप 5 जिलों में तीन जिले Jharkhand के
एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की नवंबर 2022 की रैंकिंग में टॉप 5 जिलों में तीन जिले झारखंड के हैं। पहले स्थान पर झारखंड का लोहरदगा, दूसरे पर राजस्थान का जैसलमेर, तीसरे स्थान पर झारखंड का हजारीबाग, चौथे पर हरियाणा का मेवात और पांचवा स्थान झारखंड के बोकारो को मिला।
क्या है Aspirational District Programme?
भारत सरकार की तरफ से जनवरी 2018 में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। इसकी शुरुआत खुद पीएम मोदी ने की थी। इस प्रोग्राम के लिए पूरे देश से 112 जिलों को चुना गया, जो पिछड़े हुए थे। इन जिलों को बेहतर बनाने के लिए एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी।
इस प्रोग्राम के तहत 5 क्षेत्रों हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्सज, फाइनेंशियल इन्क्लूजन एंड हैवी डिवेल्पमेंट और बेसिक इंफ्रा स्ट्रक्चर की तरफ विशेष ध्यान दिया जाता है। इस प्रोग्राम का मकसद इन जिलों को बेहतर बनाना है, जिससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को सुधारा जा सके।
जनवरी 2023 में शुरू हुआ था Aspirational Blocks Programme
पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जनवरी 2023 को मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। नीति आयोग ने कहा था कि ये कार्यक्रम पूरे देश में 500 से ज्यादा चिन्हित ब्लॉकों में नागरिकों के लिए ईज ऑफ लिविंग में सुधार करेगा। पीएम मोदी ने इस दौरान राज्यों से ब्लॉक स्तर पर चल रहे ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम’ का अनुसरण करने की सलाह दी थी।