scorecardresearch

Jaipur Bomb Blast: बरी हुए आरोपी लेकिन अभी रिहाई नहीं, जानिए क्या है वजह

Jaipur Bomb Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को सिलसिलेवार आठ बम धमाकों में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Jaipur Bomb Blast, Jaipur News, Jaipur News in hindi
Jaipur Bomb Blast मामले में आरोपियों को बरी कर दिया गया है (File Photo- Express)

Rajasthan News: जयपुर सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बरी क‍िए गए चारों आरोपियों को अभी जेल से र‍िहा नहीं किया गया है क्‍योंकि इनके खिलाफ एक और मामला अभी यहां की विशेष अदालत में लंबित है। जयपुर की एक विशेष अदालत में चल रहा यह मामला धमाकों के बाद बरामद बिना फटे बम से जुड़ा है।

राजस्थान हाई कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में निचली अदालत का फैसला पलटते हुए उन चार आरोपियों को बरी कर दिया जिन्हें व‍िशेष अदालत ने 2019 में फांसी की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट ने इसके साथ ही ‘खराब’ जांच के लिए भी जांच एजेंसी को फटकार लगाई।

बचाव पक्ष के वकील एसएस अली ने कहा कि पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था जिनमें से चार को हाई कोर्ट ने, जबकि एक को सुनवाई अदालत ने 2019 में बरी कर दिया था।

उन्होंने कहा कि आरोपी मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सलमान और सैफुर्रहमान को बुधवार को हाई कोर्ट ने बरी किया थो जो इस समय जयपुर जेल में बंद हैं। वहीं, पांचवां आरोपी शाहबाज हुसैन अभी जमानत पर है। अली ने कहा, “चारों की जमानत अर्जी सोमवार को निचली अदालत में दायर की जाएगी।”

इन चारों के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 124-ए (राजद्रोह), 120-बी (आपराधिक साजिश), विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

राजस्थान की विशेष अदालत ने 18 दिसंबर 2019 को इस मामले में आरोपी मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सलमान और सैफुर्रहमान को दोषी माना जबकि शाहबाज हुसैन को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करार दिया। राज्य सरकार ने शाहबाज हुसैन को बरी किए जाने के फैसले को उच्‍च न्‍यायालय में चुनौती दी थी। वहीं, चारों ने सजा के खिलाफ अपील दायर की थी।

जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने बुधवार को चारों को बरी करने का फैसला सुनाया। अदालत ने अपने आदेश में निचली अदालत द्वारा पांचवें व्यक्ति शाहबाज हुसैन को बरी करने की भी पुष्टि की।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को सिलसिलेवार आठ बम धमाकों में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से अधिक लोग घायल हुए थे। इन आठ बम धमाकों ने जयपुर के परकोटे शहर को हिला दिया था।

पहला धमाका चांदपोल हनुमान मंदिर और उसके बाद दूसरा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर हुआ था। इसके बाद बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, छोटी चौपड़ और तीन अन्य स्थानों पर धमाके हुए थे। बम साइकिल पर टिफिन बॉक्स में रखे गए थे। रामचंद्र मंदिर के पास से एक जिंदा बम बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। फिलहाल जो मामला चल रहा है वह इसी से जुड़ा है।

अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार से मंजूरी के बाद उच्चतम न्यायालय में याचिका (एसएलपी) दायर की जाएगी। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इसको लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से कमजोर पैरवी करने के कारण इस मामले में आरोपी बरी हो गए।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 21:19 IST
अपडेट