Indore Temple Tragedy: मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार (30 मार्च, 2023) को रामनवमी के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 को सुरक्षित बचा लिया गया है। यह हादसा इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ है। यह बावड़ी 50-60 फीट गहरा है।
25 लोगों के बावड़ी में गिरने की आशंका
मंदिर में रामनवमी के अवसर पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से कम से कम 25 लोग बावड़ी में गिर गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पटेल नगर के मंदिर में हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ सहन नहीं कर सकी। पटेल नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष कांतिभाई पटेल ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हादसे की सूचना दिए जाने के बाद भी मौके पर एक घंट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। रहवासियों ने बताया कि मंदिर पुरातन बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया था।
19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 19 लोगों को बावड़ी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, लेकिन 4 लोग इस हादसे में मर गए हैं। इसके अलावा, घटनास्थल पर कई एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई गई हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे का संज्ञान लेते हुए इंदौर जिला कलेक्टर और कमीश्नर को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। एएनआई ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। लोगों को बचाने के प्रयास चल रहे हैं।”
सीएम कार्यालय ने एएनआई को बताया, “सीएमओ इंदौर जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। श्रद्धालुओं को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोगों को पहले ही बचा लिया गया है।”
आंध्र प्रदेश के मंदिर में लगी आग
वहीं, आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में भी आग लगने की घटना सामने आई है। यहां पश्चिमी गोदावरी जिल के दुवा गांव में रामनवमी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। राहत की बात है कि घटना में जनमाल की सूचना नहीं है।