IAF विंग कमांडर के माता-पिता का यूं हुआ ‘अभिनंदन’, फ्लाइट में जमकर बजीं तालियां
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पिता भी देश सेवा कर चुके हैं। उनके पिता रिटायर्ड एयर मार्शल सिंहकुट्टी वर्तमान और मां शोभा वर्तमान अपने बेटे की वापसी और एयरपोर्ट पर मिले सम्मान से बेहद भावुक और खुश नजर आए।

IAF Air Strike के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मुंहतोड़ जवाब देने वाले एयरफोर्स पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वाघा बॉर्डर पर आ चुके हैं। पूरे देश में उनकी वापसी को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। उन्हें लेने के लिए चेन्नई से उनके माता-पिता भी वाघा स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंचे। वे चेन्नई से गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि में ही दिल्ली पहुंच चुके थे। जब वे दिल्ली पहुंचे तो उनके माता-पिता के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाईं। जब वे दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तब दंपती पर सभी का फोकस था, इसके चलते एयरपोर्ट पर लोग जमा हो गए।
पिता भी एयरफोर्स में रहे हैंः विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पिता भी देश सेवा कर चुके हैं। उनके पिता रिटायर्ड एयर मार्शल सिंहकुट्टी वर्तमान और मां शोभा वर्तमान अपने बेटे की वापसी और एयरपोर्ट पर मिले सम्मान से बेहद भावुक और खुश नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Parents of #Abhinandan welcomed with big Applause in flight.!!
We all are proud of you and your son Abhinandan.!#FirSeMosi2019— BoundToNation (@boundtonation) March 1, 2019
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में उन्हें वापस भेजने का ऐलान किया था। इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के हालात नियंत्रण से बाहर न चले जाएं अन्यथा पाकिस्तान जवाब देता।
‘बातचीत के लिए तैयार पाकिस्तान’: इमरान खान ने कहा, ‘हम भारत को कोई जनहानि नहीं पहुंचाना चाहते। हम जिम्मेदारी से कार्रवाई करना चाहते हैं।’ इमरान के इस बयान से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। ताकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव को कम किया जा सके। गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान 27 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे।