scorecardresearch

Howrah Clash: ‘मोदी जी और अमित शाह ने जैसे कश्मीर को ठीक किया, वैसे बंगाल को भी कर देंगे’

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में हावड़ा और डालखोला में हिंसा की घटनाओं के संबंध में एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें NIA जांच और ऐसे क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की गई है।

suvendu adhikari| howrah clash| mamata banerjee
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Source- ANI)

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के जुलूस पर हमले के एक दिन बाद शुक्रवार दोपहर एक बार फिर हिंसक घटनाएं हुईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार (31 मार्च) दोपहर को भीड़ ने दुकानों और वाहनों पर हमला किया और इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। घटना के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह बंगाल को भी ठीक कर देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी को कुछ करना पड़ेगा- सुवेंदु अधिकारी

हावड़ा में हुई हिंसा पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “यहां बहुत खराब स्थिति है। देश में ऐसी स्थिति होना बहुत शर्म की बात है। पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। पत्रकार घायल हो रहे हैं। ये सब TMC कर रही है। यहां पेट्रोल बम विस्फोट हुआ है, तो NIA जांच तो होनी ही चाहिए।” विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आगे कहा, “बंगाल की हालत बहुत खराब है। प्रधानमंत्री को कुछ करना पड़ेगा। मुझे उम्मीद है, मोदी जी और अमित शाह जी ने कश्मीर को ठीक कर दिया, वो लोग बंगाल को भी सही वक्त पर ठीक कर देंगे।”

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यहां पहले शांति और अमन बहाल करने का हमारा अनुरोध है। पुलिस कुछ काम नहीं कर रही है। हिंदू के जितने भी घर थे, उन्हें खत्म कर दिया गया। काजीपाड़ा क्षेत्र में सभी हिंदुओं को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। पुलिस के सामने सभी संपत्ति खत्म हो रही है।

ममता बनर्जी ने करवाई हिंसा- सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस मुद्दे पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा की NIA जांच की मांग की है। अमित शाह ने मुझसे फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि वह इस पूरी हिंसा के कारणों की निगरानी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह पूरी हिंसा ममता बनर्जी ने करवाई है। मुस्लिम वोट का ध्यान केंद्रित करने के लिए यह काम ममता बनर्जी ने किया है क्योंकि उप चुनाव में उनका मुस्लिम वोट कम हो रहा था।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की और हावड़ा में हुई हिंसा की स्थिति का जायजा लिया। हावड़ा में हुए हिंसा को लेकर अमित शाह ने पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी फोन किया और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

पूर्व नियोजित थी हिंसा- अभिषेक बनर्जी

वहीं, दूसरी ओर TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हावड़ा हिंसा पर कहा, “यह पूर्व नियोजित था। श्यामबाजार से एक भाजपा नेता कह रहे थे कि कल टीवी पर नजर रखना, क्यों? एक दिन पहले ही वह नेता गृह मंत्री से मिलकर श्यामबाजार आया था। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसमें अगर पुलिस पक्ष से चूक हुई है तो कार्रवाई की जाएगी।”

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 21:33 IST