Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों के बीच गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने कहा है कि हम हर सीट जीतने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल निजी न्यूज चैनल आजतक के कार्यक्रम पंचायत गुजरात में अमित शाह शामिल हुए थे। इस दौरान अमित शाह ने एंकर राहुल कंवल के कई सवालों के जवाब दिए।
इसी कार्यक्रम में एंकर ने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि क्या आपके मन में मुख्यमंत्री(Chief Ministers) बनने की ख्वाहिश है? इसपर अमित शाह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्यों नया बखेड़ा शुरू कर रहे हो? दरअसल एंकर ने कहा, “सच यह है कि अधिकतर नेता ऐसे हैं, जिनके मन में मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश होती है, तो क्या आपके भी मन में ऐसी कोई मंशा है?”
नया बखेड़ा क्यों शुरू कर रहे हो:
इसपर अमित शाह ने कहा, “मैंने आपका कुछ बिगाड़ा है?, मैं अच्छा भला काम कर रहा हूं, क्यों इस तरह का नया बखेड़ा शुरू कर रहे हैं। वैसे आपके बोलने से बखेड़ा शुरू नहीं होगा। क्योंकि मेरी पार्टी और जनता भी मानती है कि ऐसा असंभव है।”
इसके आगे अमित शाह ने एंकर से कहा कि अभी आप चैनल में न्यूज एडिटर हैं, आपको कोई एंकर बना दे तो बनोगे क्या? बस इतनी सी बात आपको समझ में नहीं आती तो क्या कर सकता हूं। इसपर एंकर ने कहा कि मतलब आपको लगता है कि आप ऊपर निकल गए हैं, आप सीएम बनाते हैं?
भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी:
शाह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता, ऊपर नीचे कुछ नहीं होता है। मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में देश का गृह मंत्री बनना सौभाग्य की बात है। बता दें कि अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव(Gujarat Assembly Election) को लेकर विश्वास जताया कि इस बार गुजरात में फिर से भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
अमित शाह कहा कि जमीन गुजरात में एक नींव रख दी गई है, विधानसभा चुनाव के सरकार बनने के बाद नींव पर ही विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।