Heavy Loss in Fire Incidents: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन क्षेत्र (Ecotech Forest Zone) के तहत कासना स्थित एक फैक्टरी में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। यह आग प्लास्टिक बनाने वाली फैक्टरी में लगी। हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्टरी में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फैक्टरी में जब आग लगी, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
एक दर्जन Fire Engines ने दो घंटे पर पाया काबू
आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने के चलते ही आग लगी है। आग लगते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक दर्जन गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक, शुक्रवार रात में सूचना मिली कि कासना औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड संख्या 348 में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी।
मेरठ में चीनी मिल में लगी आग, कई Equipments जल गईं
उधर, दिल्ली से सटे यूपी के मेरठ के मोहिउद्दीनपुर स्थित चीनी मिल में शनिवार शाम आग लग गई। इसकी सूचना पर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं। घटना में चीफ इंजीनियर की मौत हो गई और छह लोग झुलस गए। आग से कई मशीनें जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेडकर्मी देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे।
दिल्ली के चांदनी चौक में करीब 200 Shops खाक, FIR दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में लगी आग को बुझाने के प्रयास लगातार तीसरे दिन भी जारी रहे जबकि इस घटना में लगभग 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि 14 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। व्यापारियों ने दावा किया कि उन्हें 400 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विद्युत उपकरणों के थोक बाजार में लगी आग की चपेट में आने से आसपास की करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने भागीरथ पैलेस का लिया जायजा
उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार पहुंचकर हालात का जायजा लिया।